Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

 
Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Hair Care Tips:सफेद बाल आ जाना आजकल एक आम बात हो गई है, लेकिन इसकी वजह से युवाओं के दिमाग में जबरदस्त टेंशन पैदा हो जाती है।  अगर 25 से 30 साल की उम्र में आपके बाल भी पकने लगे हैं तो इसके लिए इमली की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें विटामिंस और मिनरल्स की भरपूर मात्रा पाई जाती है. ये सिर्फ बालों को सेहतमंद बनाने में ही मदद नहीं करते बल्कि इससे शरीर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है. जहां तक बालों की बात है इसकी एंटी-डैंट्रफ और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज काफई काम आती है।

ऐसे करें इमली के पत्तों का इस्तेमाल
1. स्प्रे तैयार करने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में 5 कप पानी लें और इसमें आधा कप इमली की पत्तियों को मिक्स कर लें. अब इसको उबाल लें और फिर ठंडे होने का इंतजार करें और आखिर में बालों में छिकने के कुछ देर बार साफ पानी से धो लें।

WhatsApp Group Join Now

2. इमली की पत्तियों का हेयर पैक  तैयार करने के लिए कुछ पत्तों को दही के साथ मिक्सर ग्राइंडर में पीसर लें, जब पेस्ट तैयार हो जाए तो इसे बालों में धीरे-धीरे मसाज करते हुए लगाएं. इसके सूख जाने के बाद सिर को साफ पानी से धो लें।

इमली की पत्तियां क्यों है फायदेमंद?
इमली की पत्तियों में नेचुरल हेयर कलरिंग एजेंट्स पाए जाते हैं, इसको कुछ हफ्तों तक यूज करने से न सिर्फ सफेद बाल फिर से काले होने लगेंगे, बल्कि इससे हेयर फॉल, बालों में रूखापन, कमजोर बालों के जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Tattoo Tips: शरीर के किस हिस्से पर टैटू बनाना होता है सबसे दर्दनाक? जरूरी है ये सावधानी, वरना हो जाएंगे परेशान

Tags

Share this story