Travel: अब IRCTC करवायेगा हवाई यात्रा, बेहद कम दाम में कर आइये पूरे नेपाल की सैर
गर्मी की छुट्टियों में लोग Travel का प्लान बनाने लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप घूमने के लिए कन्फ्यूज है तो रेलवे आईआरसीटीसी के द्वारा विशेष नेपाल हवाई टूर पैकेज लेकर आया है। कोरोना संक्रमण के बाद रेलवे ने पहली बार हवाई टूर पैकेज की शुरुआत की है। जिसके लिए आपको लखनऊ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी होगी, इसमें देश की तमाम बड़ी जगहों पर घूमने की सुविधा दी जा रही है।
नेपाल टूर की शुरुआत
19 से 24 जून के Travel पैकेज में लखनऊ से काठमांडू और काठमांडू से लखनऊ वापसी की सीधी फ्लाइट होगी। छह दिन और पांच रात के हवाई टूर पैकेज में दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति को करीब 39 हजार रुपये देने होंगे। सीटों की उपलब्धता तक बुकिंग चालू रहेगी। वहीं अकेले ठहरने पर 48,500 रुपये देने होंगे।
इन जगहों का भ्रमण
काठमांडू में पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनकामना मंदिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराये जाएंगे। हिमालय की पहाड़ियों में सूर्य दर्शन आकर्षण का केंद्र होगा। इसके साथ ही लोगों को नाश्ता व खाने की व्यवस्था भी दी जाएंगी।
साथ ही स्थानीय जगहों पर घूमने के लिए वाहन भी उपलब्ध होंगे। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
कहां करें बुक
आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com या हेल्पलाइन नंबर – 8287930922 पर जानकारी हासिल कर सकते हैं। यहां से बुकिंग और रास्तों आदि के विषय में पूछ सकते हैं। इसमें सभी सुविधाएं जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Romantic Shayari For Love: हुआ है पहला पहला प्यार तो जानेमन से ऐसे करें अपने दिल का इजहार