IRCTC offer: अब छुक-छुक से नहीं उड़ कर जाएं उत्तराखंड भ्रमण पर! सस्ते दामों में लपक लें ये जबरदस्त विंटर ऑफर

 
IRCTC offer: अब छुक-छुक से नहीं उड़ कर जाएं उत्तराखंड भ्रमण पर! सस्ते दामों में लपक लें ये जबरदस्त विंटर ऑफर

IRCTC offer: अगर आप दिसंबर महीने में उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने-फिरने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है. दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) बेहद ही शानदार और किफायती टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है. इस पैकेज के जरिए मसूरी, देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार की खूबसूरत वादियों में घूम सकते हैं।

https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1598279560461975553?s=20&t=fHhC2yjSFx7JlQiwv0Qwuw

4 रात और 5 दिनों की होगी यात्रा

आईआरसीटीसी ने इस एयर टूर पैकेज की घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से की है। यह पूरी यात्रा 4 रात और 5 दिनों की होगी। इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ से होगी. इस पैकेज में आपको खाने-पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

कितने का है टूर पैकेज

पैकेज के खर्च की बात करें तो इस पैकेज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले घूमने जा रहे हैं, तो इसके लिए आपको 34,000 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं 2 लोगों के साथ प्रति व्यक्ति किराया 26,800 रुपये है. इसके अलावा 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 25,500 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ 22,200 रुपये चार्ज है जबकि 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड 20,600 रुपये खर्च आएगा।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Tags

Share this story