IRCTC Tour Package: घूमने का बना रहे हैं प्लान तो आईआरसीटीसी दे रहा है दक्षिण दर्शन का शानदार मौका, मिलेंगी कई सुविधा, जानिए डिटेल्स

 
<strong>IRCTC Tour Package: </strong>घूमने का बना रहे हैं प्लान <strong>तो आईआरसीटीसी दे रहा है दक्षिण दर्शन का शानदार मौका</strong><strong>, </strong><strong>मिलेंगी कई सुविधा, </strong><strong>जानिए डिटेल्स</strong><strong></strong>

IRCTC Tour Package: मानसून के आते ही सभी का घूमने का प्लान बनता है। अगर आप भी कही टूर पर जाने का सोच रहे हैं तो अब आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। जी हां आईआरसीटीसी एक दक्षिण दर्शन का खास पैकेज लेकर आया है। यह पैकेज 8 दिन और 7 रातों का है। इसमें कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। यात्रियों को कंफर्ट, स्टैंडर्ड और बजट तीन क्लास के ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें खाने-पीने से लेकर एसी ट्रेन का सफर तक शामिल हैं। आइए जानते हैं विस्तार से पैकेज की डिटेल्स।

इस पैकेज का नाम है Dakshin Darshan Yatra । : 7 रात और 6 दिन की अवधि वाले इस पैकेज में ट्रेन के द्वारा  डेस्टिनेशन कवर्ड, तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई और कन्याकुमारी,  बोर्डिंग प्वाइंट्स: मुंबई, कल्याण, पुणे और सोलापुर ले जाया जाएगा।

कितना आएगा खर्च?

कंफर्ट क्लास का किराया प्रति व्यक्ति 23,950 रुपए है। स्टैडर्ड क्लास का 15,650 रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा। वहीं बजट क्लास के लिए प्रति यात्री 13,950 रुपए किराया देना होगा।

WhatsApp Group Join Now

पैकेज में क्या मिलेगा?

बजट क्लास

- ट्रेन की स्लीपर क्लास

- धर्मशाला या हॉल में रहने की सुविधा

- ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

- 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

- ट्रैवल इंश्योरेंस

स्टैंडर्ड क्लास

- स्लीपर क्लास से ट्रेन की यात्रा होगी

- स्टैंडर्ड इकोनॉमी एनएसी रूम की सुविधा

- ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

- 1 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

- ट्रैवल इंश्योरेंस

कंफर्ट क्लास

- थर्ड एसी क्लास की ट्रेन टिकट

- स्टैंडर्ड इकोनॉमी एसी रूम की सुविधा

- ब्रेकफास्ट, लंच, ईवनिंग स्नैक्स और डिनर

- 2 लीटर पानी की बोतल प्रति दिन

- ट्रैवल इंश्योरेंस

इन चीजों के लिए करना होगा भुगतान

- हर जगह की एंट्री फीस

- स्पेशल दर्शन की फीस

- कैमरे का चार्ज

- लॉन्ड्री, दवाई और पर्सनल चीजों का खर्च

- टूर गाइड

- खच्चर, डोली और हेलीकॉप्टर

ये भी पढ़ें : IRCTC ने यात्रियों को किया सावधान: रिफंड के चक्कर में ना करें ये गलती, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Tags

Share this story