comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलIRCTC Tour Package: सस्ते में घूमें हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश, जानें कितना आएगा खर्च

IRCTC Tour Package: सस्ते में घूमें हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश, जानें कितना आएगा खर्च

Published Date:

IRCTC Tour Package: घूमने की प्लानिंग हमेशा पहले से करनी होती है। अगर आप लंबी दूरी पर जाते हैं और कई लोग होते हैं 2 या 3 महीने पहले सब अरेंजमेंट करना होता है। लेकिन हम आपको बता रहे हैं शानदार और सस्ते टूर पैकेज के बारें में। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में कम दिनों में कई जगहों को घुमाया जाता है। इस दौरान आवागमन के साधन के साथ ही स्थानीय परिवहन, ठहरने के लिए कमरे और खाने पीने की सुविधा मिलती है। यह पूरी सुविधा यात्रियों को बजट में उपलब्ध कराने के साथ ही आईआरसीटीसी सुरक्षा भी देता है।

उत्तराखंड की सैर करने का मौका

इस बार आईआरसीटीसी उत्तराखंड की सैर कराने के लिए टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्री हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी की सैर कर पाएंगे। उत्तराखंड की इन खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों को घूमने के लिए यात्री आईआरसीटीसी के टूर पैकेज को बुक कर सकते हैं। आईआरसीटीसी के टूर पैकेज का खर्च, सफर की तारीख, घूमने के लिए पर्यटन स्थल और टूर पैकेज की सुविधा के बारे में।

टूर पैकेज की डिटेल



रेलवे के इस टूर पैकेज का नाम हेवनली उत्तराखंड है। इस टूर पैकेज में उत्तराखंड की प्रसिद्ध जगहों की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज में यात्रियों को फ्लाइट से सफर का मौका मिलेगा। जिसमें कई खूबसूरत जगहों को घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रियों को ठहरने के लिए होटल और खाने की सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड घूमने के लिए बस की सुविधा प्रदान की जाएगी।

कब घूम सकते हैं उत्तराखंड?



आईआरसीटीसी का टूर पैकेज पांच रात और छह दिनों का है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। इस टूर पैकेज का लुत्फ जून 2023 कर उठा सकते हैं।

टूर पैकेज में घुम सकते हैं ये जगहें


 
टूर पैकेज के अंतर्गत पहले दिन हरिद्वार के रोपवे के जरिए मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर घूम सकते हैं। अगले दिन ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम और त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती देख सकेंगे। रात में हरिद्वार में ठहरेंगे और तीसरे दिन देहरादून के लिए रवाना होंगे, जहां एफआरआई, टपकेश्वर मंदिर, हिरण पार्क, शिव मंदिर और पलटन बाजार घूमने को मिलेगा। चौथे दिन मसूरी में केंपटी फॉल, गन हिल, के देव भूमि वैक्स म्यूजियम घूमने के बाद देहरादून से दिल्ली के लिए रवानगी हो जाएगी।

टूर पैकेज का किराया



5 दिन के इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए सिंगल यात्री को 63,435 रुपये किराया देना होगा। अगर दो यात्री हैं तो प्रति व्यक्ति 39, 890 रुपये शुल्क है। तीन व्यक्तियों के लिए उत्तराखंड टूर पैकेज का किराया प्रति व्यक्ति 34,100 रुपये है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की अधिक जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यहां से आप टिकट भी बुक कर सकते हैं।

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

PM Modi और जापान के पीएम में दिखी बॉन्डिंग! गोलगप्पे, लस्सी और आम पन्ना का चखा स्वाद

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Moto G32 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ 22 मार्च को होगा लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Moto G32: मोटोरोला अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन 22 मार्च को...