IRCTC Tour Package: इतने सस्ते में थाईलैंड घूमने का मिल रहा है मौका! इस पैकेज के लिए आपके लगेंगे बस इतने रुपये
IRCTC Tour Package: अगर आप अगस्त में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन एक शानदार स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत IRCTC आपको थाईलैंड घूमएगा।
कोलकाता से मिलेगी फ्लाइट
IRCTC के इस पैकेज का नाम INDEPENDENCE DAY SPECIAL THRILLING THAILAND है। अगर आप इस पैकेज के तहत थाईलैंड घूमने जाना चाहते हैं तो बता दें आपको कोलकाता से फ्लाइट के जरिए थाईलैंड ले जाया जाएगा। 5 रात 6 दिनों के इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त को होगी। इस पैकेज के तहत आपको बैंकाक/पटाया के पर्यटक स्थलों पर घुमाया जाएगा।
38,068 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे
इस पैकेज के लिए आपको 38,068 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.वहीं, IRCTC 1 अक्टूबर को कोलकाता से PHUKET KRABI PUJA SPECIAL PACKAGE की शुरुआत करेगा। इस पैकेज के तहत आपको 5 रातों और 6 दिनों के लिए IRCTC थाईलैंड की सैर कराएगा. इस पैकेज के तहत आपको फुकैत/ क्राबी के विभिन्न पर्यटक स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। इस पैकेज के लिए आपको 57,446 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे।
ये भी पढ़ें : IRCTC ने यात्रियों को किया सावधान: रिफंड के चक्कर में ना करें ये गलती, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान