IRCTC Tour Package: सर्दियों में घूम आइए शिमला और मनाली, IRCTC का टूर पैकेज आया है सिर्फ आपके लिए

 
<strong>IRCTC Tour Package</strong>: सर्दियों में घूम आइए शिमला और मनाली, IRCTC का टूर पैकेज आया है सिर्फ आपके लिए

Today

IRCTC Tour Package:सर्दियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं जो जनवरी के महीने में शिमला-मनाली की बर्फीली वादियों का आनंद उठा सकता है। IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली की टूरिस्ट जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी जरूरी डिटेल्स।

कहां से होगी पैकेज की शुरुआत?

इस पैकेज की शुरुआत राजस्थान के अजमेर से होगी। आप अगर इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी शुरुआत 8 जनवरी, 2023 से होगी. 7 रातों और 8 दिन के इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़, शिमला और मनाली के अलग-अलग टूरिस्ट स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा।  इस पैकेज के तहत आपको थर्ड एसी में सफर करना होगा.रविवार को आप अजमेर से ट्रेन पकड़ेंगे. इसके बाद सोमवार को आप चंडीगढ़ पहुंचेंगे।  चंडीगढ़ पहुंचते ही आप होटल में चेक इन करेंगे. इसके बाद होटल में थोड़ा आराम करने के बाद आपको रॉक गार्डन, रोज़ गार्डन, सुखना झील घूमने का मौका मिलेगा।  अगर आप नाव की सवारी करते हैं तो इसका किराया आपको खुद भरना होगा. इसके बाद आपको सोमवार की रात चंडीगढ़ में बितानी होगी. अगले दिन ब्रेकफास्ट के बाद आपको कार द्वारा शिमला ले जाया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

पैकेज में ये सेवाएं होंगी शामिल

गरीबरथ थर्ड एसी का टिकट, चंडीगढ़, शिमला में एक-एक रात का होटल स्टे, मनाली में तीन रात का होटल स्टे और ब्रेकफास्ट. लंच और डिनर के लिए आपको अलग से भुगतान करना होगा. शिमला, मनाली, चंडीगढ़ में टूरिस्ट प्लेस पर घूमने के लिए गाड़ी का किराया भी IRCTC के पैकेज में शामिल होगा.

कितना होगा किराया?

पैकेज की कीमत की शुरुआत 50,585 रुपये प्रति व्यक्ति से है. हालांकि, अलग-अलग कार की बुकिंग पर अलग-अलग कीमतें आपको देनी होंगी. पैकेज के किराय की डिटेल नीचे दी गई हैं। अगर आप इस पैकेज के तहत बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आप जयपुर स्थित IRCTC के रीजनल ऑफिस में जाकर बुकिंग करा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स

Tags

Share this story