Janmashtmi 2023: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल के लिए इस तरह बनाएं पंचामृत, नोट करें रेसिपी
Panchamrit Recipe in Recipe: राखी के बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आता है। घरों में इसे लेकर उत्साह का मौहाल होता है। सभी अपने -अपने घरों में नंदलाल के आने की खुशी का इजहार करते हैं।
भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। भक्तजन पूरा दिन व्रत रखकर रात के 12 बजे कान्हा जी का बर्थडे सिलेब्रेट करते हैं, जिसमें लड्डू गोपाल की पसंदीदा माखन-मिश्री, नारियल का पाग और पंचामृत का भोग लगाया जाता है। इसी पंचामृत से भगवान का अभिषेक भी किया जाता है। इस जन्माष्टमी पर प्रसाद के लिए आप पंचामृत बना सकते हैं। यह 5 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगा। आइए जानते है रेसिपी
पंचामृत के लिए सामग्री
ताजा दही - 400 ग्राम (2 कप)
ठंडा दूध - 100 ग्राम (आधा कप)
चीनी - 50 ग्राम ( एक चौथाई कप)
शहद - 1 टेबल स्पून
मखाने - 10 - 12
तुलसी की पत्ती - 8-10
पंचामृत बनाने की विधि
पंचामृत बनाने के लिए ताजा दही लें क्योंकि अगर दही ज्यादा खट्टा होगा तो इसका स्वाद गड़बड़ा सकता है
ताजे दही को एक बर्तन में डाल लीजिए
इसके बाद इसमें सामग्री अनुसार, दूध, चीनी और शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कीजिए
अगर आपको यह गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा और दूध मिला लें और अगर पतला लगे तो थोड़ा दही मिला लें
पंचामृत में तुलसी के पत्ते धोकर डालेंअब मखाने को छोटे टुकड़ों में काटिए
साथ ही तुलसी के पत्तों को धोकर इनको भी 2 टुकड़ों में काट लीजिए
अब मखाने और तुलसी को डालकर मिक्स कर दीजिए
लीजिए बन गया आपका पंचामृत बनकर तैयार है पंचामृत