बस मेंहदी में मिलाएं यह एक ख़ास चीज़, बालों की बढ़ेगी खूबसूरती, जानें यहां..

 
बस मेंहदी में मिलाएं यह एक ख़ास चीज़,  बालों की बढ़ेगी खूबसूरती, जानें यहां..

हर लडक़ी अपने चेहरे के साथ-साथ बालों की खूबसूरती का भी खास ध्यान रखती है. बाल आपकी पर्सनलिटी को बढ़ाने में काम करती है, ऐसे में अगर बाल रुखे, बेजान और उनमें डेंड्रफ है, तो ये पर्सनलिटी खराब करने में समय नहीं लगाती है.

बालों को खूबसूरत और जवां रखने के लिए अक्सर महिलाएं मेंहदी का इस्तेमाल करती हैं. वहीं मेहंदी को लेकर कुछ महिलाओं की यह शिकायत होती है कि मेहंदी लगाने से उनके बाल ड्राई हो जाते हैं.

लेकिन आप सफेद बालों को कलर करने या कंडीशनिंग करना चाहती हैं तो मेहंदी सबसे सबसे बेस्ट ऑप्शन है. ऐसे में जानते हैं मेहंदी लगाने का सही तरीका और साथ ही जानते हैं मेहंदी में ऐसा क्या मिलाए जिससे बालों की खूबसूरती में लगें चार चांद.

मेहंदी में मिलाए तेल

अगर मेहंदी से बाल रूखे हो रहे हों, तो ऐसे बालों के लिए मेहंदी पेस्ट तैयार करते समय उसमें एक चम्मच तेल भी मिक्स करें. तेल मिलने से बालों का रूखापन कम होगा साथ ही मेहंदी लगाने के बाद बाल शाईनी दिखेंगे.

WhatsApp Group Join Now

मेहंदी में मिलाएं कॉफी

मेहंदी में कॉफी मिला लेने से बालों पर मेहंदी का काफी अच्छा रंग चढ़ता है. इसे आप पाउडर या लिक्विड दोनों रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. ये बालों में कलर करने और सफेद बालों को छिपाने में मदद करती है.

मेहंदी में मिलाएं अंडा

अंडा भी बालों को पोषण देने के साथ रूखेपन से निजात दिलाता है. दरअसल, अंडे में प्रोटीन, सिलिकॉन, सल्फर, विटामिन-ए, डी और ई होता है. ड्राई हेयर वालों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है. साथ ही अंडे का प्रोटीन कंटेन्ट यानी इसका पीला भाग बालों को मजबूत बनाता है. जबकि सफेद हिस्सा बालों को साफ करता है.

मेहंदी में मिलाएं नींबू का रस

नींबू का रस बालों से डैंड्रफ दूर करने और स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन को खत्म करने में मदद करता है क्योंकि यही फंगल इन्फेक्शन बालों में डैंड्रफ का कारण होता है. इसके लिए मेहंदी के घोल में नींबू का रस मिला लेना चाहिए.

Tags

Share this story