Karwa Chauth 2022: लगने लगी है प्यास, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिल जाएगी राहत

 
Karwa Chauth 2022: लगने लगी है प्यास, तो अपनाएं ये ट्रिक्स, मिल जाएगी राहत

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश ,गौरी और चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस बार करवा चौथ का पर्व आज 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है। इस दौरान पत्नियां सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक निर्जला व्रत करती है यानी कि बिना कुछ खाए पिए। ऐसे में यह व्रत बहुत कठिन हो जाता है और दोपहर होते-होते तक महिलाओं को प्यास लगने लगती है, गला पूरी तरह से सूख जाता है और डिहाइड्रेशन हो जाता है। ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपका यह दिन हंसी खुशी बीते और आपको ज्यादा प्यास का एहसास भी नहीं हो, तो आप इन टिप्स को आजमा सकते हैं। यह आपकी प्यास को कंट्रोल करने में मदद करेगा....

डायरेक्ट धूप में ना जाएं 

अगर आप करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो धूप में जाने से बचें।

बॉडी टेंपरेचर कम रखें 

व्रत के दौरान आप हमेशा हवादार जगह पर बैठें। आप चाहे तो ऑफिस या घर में एसी में बैठ सकते हैं या फिर पंखे के नीचे बैठे। इससे आपको हवा मिलती रहेगी और आपका गला नहीं सूखेगा।

WhatsApp Group Join Now

बहुत ज्यादा बात करने से बचें 

अगर आप बहुत ज्यादा बात करते हैं या चिल्लाते है तो आपका गला सूख सकता है। ऐसे नहीं आप कोशिश करें कि ज्यादा बात ना करें और मेहनत वाले काम से भी बचें, क्योंकि अगर आप बहुत ज्यादा मेहनत करेंगे तो आप थक जाएंगे फिर आपको प्यास लगने लगेगी।

नहाना है बेहतर विकल्प 

अगर आपको बहुत ज्यादा तेज प्यास लग रही है तो आप ठंडे पानी से नहा सकते हैं। इससे शरीर का तापमान कम होता है और आपको प्यास का एहसास नहीं होगा। आप चाहे तो बीच-बीच में अपने चेहरे को भी धो सकते हैं।

नाक से सांस लें 

अगर आप मुंह से सांस लेते हैं, तो हवा आपके मुंह में चली जाती है और ऐसा करने से मुंह सूख जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि आप नाक से ही ज्यादा से ज्यादा सांस लें, ताकि आपको आपका गला ना सूखे।

ये भी पढ़ें-Beauty Tips: करवा चौथ के दिन पार्लर जैसा ही आ जाएगा निखार, एलोवेरा से ऐसे करें फेशियल

Tags

Share this story