Harbal shampoo: बालों की देखभाल के लिए घर पर तैयार करें ये शैंपू.. गारंटीड घने, मुलायम और सिल्की हो जाएंगे बाल

 
Harbal shampoo: बालों की देखभाल के लिए घर पर तैयार करें ये शैंपू.. गारंटीड घने, मुलायम और सिल्की हो जाएंगे बाल

गर्मी के दिनों में बालों का हाल बेहाल हो जाता है। पसीने और गंदगी की वजह से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐस में बालों की सफाई के लिए आप बाजार में मिलने वाले ब्रांडेड शैंपू का इस्तेमाल करती हैं। मार्केट में मिलने वाले ये शैंपू कैमिकल से युक्त होते हैं और यही कैमिकल बालों को नुकसान पहुंचाते हैं।

जितना नुकसान आपके बालों को बाहरी वातावरण से होता है उतना ही नुकसान यह कैमिकल युक्त शैंपू करते हैं। ऐसे में आप घर पर ही Harbal shampoo को तैयार कर सकती हैं। जो आपके बालों को नैचुरल पोषण देता है और मजबूत बनाता है। आइए जानते हैं हेयर केयर के लिए इस होममेड शैंपू के बारें में।

WhatsApp Group Join Now

शिकाकाई होममेड Harbal shampoo

इसे बनाने के लिए आप दस ग्राम शिकाकाई, दस ग्रास रीठा और एक चम्मच मेथी के दाने को दो-तीन कप पानी में 15 से 20 मिनट तक उबालें।

ठंडा होने के बाद इसे छानकर बालों में लगाएं और फिर आधे घंटे बाद इसे धो लें। इससे बाल जड़ से मजबूत हो जाएंगे और इनका झड़ना भी कम हो जाता है।

Harbal shampoo: बालों की देखभाल के लिए घर पर तैयार करें ये शैंपू.. गारंटीड घने, मुलायम और सिल्की हो जाएंगे बाल
Image credits: Pexels

अंडा Harbal shampoo

एक ग्लास पानी गर्म करें और उसमें 2 अंडे फेंट कर लें। फिर इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। लगभग एक घंटे के बाद बालों को धो लें। इससे बाल में चमक आ जाती है।

आंवला और नींबू Harbal shampoo

आंवला और नींबू को मिलाकर शैंपू बनाने के लिए आपको एक बड़ा चम्मच आंवला का जूस और एक बड़ा चम्मच नींबू के रस की जरूरत होगी। सबसे पहले आंवले को कद्दूकस करके जूस निकाल लें। फिर नींबू के रस को मिलाकर स्कैल्प में लगाएं। 15 मिनट के बाद पानी से बाल धो लें। बालों से डैंड्रफ और झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी।

प्याज और गुलाब जल Harbal shampoo

प्याज और गुलाब जल से शैंपू बनाने के लिए एक प्याज और 1-2 बड़ा चम्मच गुलाब जल की जरूरत होगी। इस शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प हाइड्रेट होती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है।

इसके लिए सबसे पहले प्यार का रस निकाल लें। फिर प्याज के रस में गुलाब जल मिलाकर बालों पर स्प्रे करें। लगभग 30 मिनट तक बालों पर लगे रहने के बाद साफ पानी से धो लें । तो बाल जड़ से मजबूत हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Oats Cheela: वजन है घटाना तो ब्रेकफास्ट में बना लें ओट्स चीला की ये नयी रेसिपी

Tags

Share this story