होली के रंग छुड़ाने के घरेलू उपाय, जानिए यहां..

 
होली के रंग छुड़ाने के घरेलू उपाय, जानिए यहां..

होली को बस दो दिन बाकी है.बाजार होली के रंगों से सजा हुआ है. सभी अपने मन पसंद रंग खरीद रहे हैं. लाल, पीला, हरा नीला. हर तरफ होली का माहौल बना हुआ है. इस बीच एक बात को हम जान लें तो होली खेलना और आसान हो जाएगा. होली खेलने के बाद रंग कैसे छूटेगा? इस बात के डर से कुछ लोग रंग नहीं खेलते. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से अपने रंगों को छुड़ा सकेंगे.

पहला उपाय

चावल का आटा स्क्रबर काम करता है. चावल को दरदरा पीसकर उसमें शहद मिला लें, इसके बाद इसे उबटन की तरह शरीर पर मलकर रंग छुड़ाएं. इसका इस्तेमाल डेड स्किन को साफ करने के लिए भी कर सकते हैं.

दूसरा उपाय

रंग खेलने के बाद नहाते वक्त दही से त्वचा को साफ करें. आपकी स्किन पर चढ़ा रंग तेजी से साफ होगा और स्किन में ड्राइनेस भी नहीं आएगी.

WhatsApp Group Join Now

तीसरा उपाय

होली के त्योहार पर रंग खेलने से पहले ही दूध-हल्दी-बेसन को मिलाकर उबटन तैयार करके रख दें. नहाते समय एक बार पानी और साबुन से रंग उतारने के बाद इस लेप को पूरे शरीर पर लगाकर स्क्रब करें. रंग आसानी से छूट जाएगा.

चौथा उपाय

एलोवेरा को नहाते समय रंग लगी हुई स्किन पर लगाकर हल्के हाथ से चेहरे पर अप्लाई करें. इससे रंग आसानी से उतर जाएगा. इसके बाद गुनगुने पानी से धुल लें. ऐसा करने से स्किन और बालों की जड़ों में केमिकल रंगों के कारण होने वाली खुजली और जलन से भी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें-Home Remedies: इन घरेलू उपाय से तीन दिन में ठीक हो जाए खांसी, जुकाम, जाने यहां

Tags

Share this story