Holi पर इन घरेलू तरीकों से उतारे भांग का नशा, जानें

 
Holi पर इन घरेलू तरीकों से उतारे भांग का नशा, जानें

होली जैसे फेस्टिवल में अक्सर कई लोग भांग का सेवन अपनी इंजॉयमेंट के लिए करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो जानें-अंजानें में भांग (Cannabis) का सेवन कर लेते हैं. जिसकी वजह से उन्हें खुद पर काबू रख पाना मुश्किल हो जाता है.

जिस वजह से होली का पूरा मज़ा किरकिरा होने का ख़तरा बना रहता है. तो आइये जानते हैं आज कुछ ऐसे घरेलू उपाय जिनके सेवन से आप भांग के नशे को उतार सकते हैं.

गर्म पानी से नहाएं

भांग का नशा उतारने के लिए गर्म पानी से नहाएं. ऐसा करने से नशे को कम करने में मदद मिलेगी.
देशी घी या सफ़ेद मक्खन खिलाएं

भांग का हैंगओवर उतारने के लिए आप देशी घी या सफ़ेद मक्खन की मदद ले सकते हैं. इसके लिए दो- दो चम्मच देशी घी, कुछ घंटे के अंतराल पर खिला या खा सकते हैं. साथ ही सफ़ेद मक्खन को भी इसी तरह से नशा उतारने के सेवन कर सकते हैं.

भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करना सबसे बेहतर तरीका है. इसके लिए आप नींबू, छाछ, दही या फिर इमली का पना बनाकर उसका सेवन कर सकते हैं. बेशक इन तरीकों से भांग का नशा उतर जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

भांग के नशे को उतारने के लिए नारियल पानी की मदद भी ली जा सकती है. नारियल पानी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो नशे को कम करने में मदद करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mint Benefits: गर्मियों में क्यों खास हो जाता है पुदीना, जानें इसके फायदे

Tags

Share this story