Leftover Roti Recipe: रात की बची रोटी भी बनेगी लाजवाब जायका, जानें आसान रेसिपी

 
Leftover Roti Recipe: रात की बची रोटी भी बनेगी लाजवाब जायका, जानें आसान रेसिपी

Leftover Roti Recipe: हमेशा खाना कई बार हर घर में ज्यादा बन ही जाता है। ऐसे सबसे ज्यादा बचने वाली होती है रात की रोटी।  अक्सर रात या कई बार दिन में बनाई गई रोटी बच जाती है, जिसे फिर से खाना घर में कोई पसंद नहीं करता है। ऐसे परिस्थित पर हमें ना चाहते हुए भी बच गईं रोटियों को फेंकना पड़ता है जो कि अन्न का अपमान भी होता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे जानकर आपको बची रोटियां फेंकनी नहीं पड़ेंगी।

लेफ्टऑवर रोटी रेसिपी

आप एक नई डिश तैयार कर सकते हैं। अगर रोटी बच गई है तो आप इसे एक खास तरह का स्नैक बना सकते हैं, जो सुबह नाश्ते या शाम के नाश्ते में सबकी पसंद बन सकता है। आइए आपको लेफ्टऑवर रोटी रेसिपी बताते हैं।

  • बची रोटी
  • उबले आलू
  • बेसन
  • बेकिंग सोड़ा
  • तेल
  •  हरा धनिया
  • स्वादानुसार नमक
  • हल्दी
  • हरी मिर्च
  •  जीरा
  • लाल मिर्च पाउडर

लेफ्टऑवर रोटी रेसिपी इन तरीकों से बनाएं

WhatsApp Group Join Now
  1. एक बाउल में उबले आलू को मैश कर लें। अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक, हरा धनिया, हरी मिर्च मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  2. इसके बाद एक बर्तन में पकोड़े बनाने के लिए बेसन का घोल बना लें। इसके लिए आपको बर्तन में बेसन, लाल मिर्च, स्वादानुसार नमक, जीरा, बारीक कटी हरी मिर्च और थोड़ी हल्दी मिलाकर घोल तैयार कर लें। इसमें थोड़ा बेकिंग सोडा भी मिला दें और कुछ देर के लिए रख दें।
  3. अब रात की बची रोटी लेकर उस पर मैश किए हुए आलू का मिश्रण फैला दें। इसके बाद रोल कर लें और तीन टुकड़ों में काट लें।
  4. रोटी के पकोड़े बनाने के लिए गैस पर एक कड़ाही में पहले तेल गर्म कर लें। तेल गर्म होने के बाद कटे रोटी रोल के टुकड़े को लेकर बेसन घोल में डुबाकर गर्म तेल में पका लें। आप जैसे पकोड़ा फ्राई करते हैं ठीक वैसे ही इसे भी तल लें। इसका रंग जब सुनहरा हो जाए तो कड़ाही से पकोड़े निकालकर चटनी के साथ सर्व कर दें।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2022: साल 2022 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये रेसिपीज़

Tags

Share this story