एक भारत श्रेष्ठ के तहत IRCTC श्रद्धालुओं को कराएगा पुरी-गंगासागर और रामेश्वरम के दर्शन, जानें पूरी डीटेल

Indian Railway: रेलवे प्रदेश की पहली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 16 मई से इंदौर से चलाने जा रहा है। देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत देशभर में डीलक्स भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो देश के विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन करवा रही है। हालांकि, पहले स्वदेश दर्शन ट्रेन का संचालन किया जाता रहा था।
रामेश्वरम, मदुरई, तिरूपति, त्रिवेन्द्रम की यात्रा
एक ट्रेन 29 मई को रामेश्वरम, तिरुपति दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। इंदौर, देवास, उज्जैन,शुजालपुर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर स्टेशनों से गुजरेगी। यहां से यात्री इस ट्रेन में सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की यात्रा में कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुपति और त्रिवेन्द्रम का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रियों को 18 हजार 700 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा।
पुरी, गंगासागर, बैद्यनाथ, काशी, अयोध्या के दर्शन
16 मई को इंदौर से ट्रेन पुरी- गंगासागर काशी यात्रा के लिए रवाना होगी। इंदौर, उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से ट्रेन गुजरेगी। यहां से यात्री सवार हो सकेंगे। 09 रातें/10 दिनों की यात्रा में पुरी, गंगासागर, कोलकाता, बैद्यनाथ, वाराणसी और अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। 17 हजार 600 रुपए प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा।
ऐसे करें बुकिंग
अब आइआरसीटीसी के माध्यम से भारत गौरव ट्रेन, जिसमें विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक 'यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन, आवास की व्यवस्था, बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा को शामिल किया गया है। यह ट्रेन नॉन एसी है। इसमें डायनिंग रेस्टोरेंट भी होगा। बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट, बुकिंग एजेंट और स्टेशन से भी कराई जा सकती है।
ये भी पढ़ें- Sabudana Khichdi Recipe: महाशिवरात्रि पर इस तरह बनाएं साबूदाना खिचड़ी नहीं लगेगा ज्यादा टाइम