Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर बनाएं तिल की टेस्टी खिचड़ी,नोट करें रेसिपी

KHICHDI

Makar Sankranti:  मकर संक्रांति हर साल 14 जनवरी को पूरे भारत में मनाई जाएगी। इस दिन तिल और तिल से बनी चीजों को खाने का महत्व होता है। सुबह लोग उठकर स्नान करते हैं फिर चावल,दाल और तिल को दान करते हैं। इसके बाद तिल से बनी डिश को खाते हैं। मकर  संक्रांति के दिन खिचड़ी बनाने का रिवाज है। तो इस बार क्यों नहीं आप दाल चावल के अलावा तिल की खिचड़ी बनाएं जो खाने में टेस्टी तो लगता ही हैं, साथ ही काफी हेल्दी होता है। तिल की तासीर गर्म होती है इसलिए सर्दी के मौसम में यह शरीर में गर्माहट बनाए रखती हैं

तिल की खिचड़ी बनाने के लिए जरूरी सामग्री

बनाने की विधि

ये भी पढ़ें- Moong Dal Halwa: सर्दियों में गरमा गर्म मूंग दाल का हलवा बनाएगा सेहत, जानिए

Exit mobile version