comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलMoong Dal Halwa: सर्दियों में गरमा गर्म मूंग दाल का हलवा बनाएगा सेहत, जानिए

Moong Dal Halwa: सर्दियों में गरमा गर्म मूंग दाल का हलवा बनाएगा सेहत, जानिए

Published Date:

Moong Dal Halwa Recipe: सर्दियों में गरमागरम मूंग की दाल की हलवा बहुत टेस्टी लगता है. हालांकि इसे बनाने में समय लगता है लेकिन उसके बाद जो स्वाद आता है उसके कहने ही क्‍या. देसी घी से भरपूर इस हलवे की खुशबू ही आपको इसे चखने पर मजबूर कर देगी. आपने शादी, पार्टी में यह हलवा जरूर खाया होगा लेकिन यकीनन आपने इसे बनाकर ट्राई नहीं किया होगा. इन सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स से भरपूर मूंग की दाल के हलवे की रेसिपी जरूर देखें.

हलवा बनाने के लिए चाहिए सामग्री

  • मूंग की दाल – आधी कटोरी
  • चीनी – 1 ½ कप
  • घी – 1 कप
  • दूध – 500 मि.ली
  • बादाम – 4 से 6
  • काजू – 4 से 6
  • पिस्ता – 8 से 10
  • किशमिश – 1/3 कप
  • इलायची पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • खोया / मावा – 1 कप
  • केसर – 20 से 25 धागे

मूंगदाल हलवा बनाने का तरीका

  • मूंग की दाल को धोकर 4-5 घंटे भिगो दें
  • इसके बाद सभी सामग्री को इक्ट्ठा कर लें
  • सभी ड्राई फ्रूट्स को छोटा-छोटा काटकर रख लेंगे और केसर को आधी कटोरी दूध में भिगो देंगे
  • अब मिक्सी में भीगी हुई दाल का दरदरा पेस्ट तैयार कर लें
  • अब पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और गैस पर कढ़ाही चढ़ा दें
  • कढ़ाही में सामग्री अनुसार घी गर्म करें फिर इसमें दाल का पेस्ट डालकर लगातार चलाएं
  • अगर दाल में गांठे बन रही हैं तो दबा दबाकर चलाते रहें
  • अगर आप मीडियम फ्लेम पर इसे पकाएंगे तो हलवे का रंग ब्राउन का हो जाएगा, लो फ्लेम पर बढ़िया पीला-पीला हलवा बनता है
  • जब कढ़ाही में दाल के दाने अलग-अलग होना शुरू हो जाएं तो 2 मिनट गैस को ढककर रख दें
  • इतने में एक पैन में एक चम्मच घी डालकर ड्राई फ्रूट्स रोस्ट कर लें
  • ड्राई फ्रूट्स को एक बाउल में निकाल लें
  • दूसरी तरफ भुन रही दाल को वापस चलाना शुरू करें
  • जब दाल घी छोड़ना शुरू कर दें तो अगले 5 मिनट तक इसे और पकाएं
  • भुनने के बाद दाल का कलर आपको पीला नजर आएगा
  • इस हलवे को बनाने के लिए नॉन स्टिक कढ़ाही ही लें ताकि हलवा चिपके नहीं
  • अब हम दाल में आधा लीटर दूध डालेंगे. गैस को बंद ना करें. ऊपर दूध में भीगी हुई केसर, इलायची पाउडर डाल दें
  •  अब इसे लागतार चलाएं जब तक दाल सारा दूध सोख ना लें
  • जब दाल सूख जाए तो ऊपर से चीनी डाल दें फिर चीनी पिघलने तक चलाएं
  • अब हलवे को ढककर रख दें जब तक हलवा फिर से घी ना छोड़ने लगे
  • ऊपर से इसमें खोया मिला दें इससे स्वाद और बढ़िया हो जाएगा
  •  अब इसे ढककर रख दें. जब हलवा घी छोड़ता हुआ नजर आए तो कढ़ाही का ढक्‍कन हटाकर इसे 15 मिनट तक फिरसे चलाएं. अब ऊपर से रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर सर्व करें

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...

Noida: पूर्व IAS अधिकारी के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा! 15 लाख की ज्वेलरी संग नौकर गिरफ्तार

Noida: नोएडा के सेक्टर-128 स्थित विस्टाउन हाउसिंग सोसायटी में...