Ganesh Chaturthi Recipes: गणेश चतुर्थी पर 5 तरह के मोदक से करें बप्पा को खुश,घर पर बनाने का जानें आसान तरीका

 
Ganesh Chaturthi Recipes: गणेश चतुर्थी पर 5 तरह के मोदक से करें बप्पा को खुश,घर पर बनाने का जानें आसान तरीका

Ganesh Chaturthi 2022:  इस वर्ष 31 अगस्त 2022 दिन बुधवार के दिन भाद्र शुक्ल चतुर्थी तिथि है। बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी का होना इस व्रत के महत्व को और भी कई गुणा बढा रहा है क्योंकि गणेशजी स्वयं बुधवार के देवता हैं। गणेश चतुर्थी के दिन गणेशजी की मूर्ति की स्थापना करके कई भक्त 10 दिनों तक इनकी पूजा करते हैं। 

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को भोग लगाने के लिए जबतक उनके मनपसंद मोदक ना बनाए जाएं तबतक उनका स्वागत फीका लगता है। मोदक सादे एक ही तरह से भी बनाए जा सकते हैं और आप अपनी पसंद के अनुसार घर के सभी लोगों के लिए लाजबाव अलग-अलग तरह के मोदक भी बना सकते हैं ये छोटे-छोटे मोदक सभी के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए काफी हैं. चलिए जानते हैं गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा  के लिए मोदक बनाने की रेसिपी

WhatsApp Group Join Now

गणेश चतुर्थी के लिए मोदक की रेसिपी

1 केसरी मोदक

केसरी मोदक को बनाने के लिए चावल का आटा, पानी, नमक, घी, घिसा नारियल, इलायची पाउडर, काजू, किशमिश, केसर और गुड़ लें. अब चावल के आटे में घी, नमक, केसर और गर्म पानी डालकर आटा गूंथ लें. इस आटे को 10 मिनट तक गीला कपड़ा ढककर रख दें. अब मोदक के लिए लोई बेलें और स्टफिंग (Modak Stuffing) भरकर मोदक का आकार देकर प्लेट में रखें. कुकर चढ़ाएं और उसमें एक इंच तक पानी भरें, स्टीमर रखें और केले के पत्ते बिछाकर मोदक रखकर 10 मिनट पका लें।

2 शुगर फ्री मोदक

इस मोदक की स्टफिंग के लिए काजू, बादाम और अखरोट को बारीक काट लें और इसमें नारियल के टुकड़े या उसे घिस कर डाल दें. अब इन मेवों को हल्का भूनकर अलग रख दें. पैन में घी डालकर मेवे पकाएं और 5 मिनट बाद आंच से हटा लें. खजूर और किशमिश को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसी पैन में पका लें. अब सभी चीजें मिलाकर मोदक में भरें.

3 बर्फी मोदक

बर्फी मोदक (Barfi Modak) को बनाना सबसे आसान है. पैन में घी गर्म करके काजू का पेस्ट डालें. अब खोया और दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें चीनी, सूखे मेवे और केसर डालें. इस फिलिंग से मोदक को भरकर पका लें और थाली में निकालकर वर्क चढ़ा लें.

4 फ्राइड मोदक

इन मोदक को बनाने के लिए आटा गूंथने के बाद तकरीबन 15 मिनट बाहर रखें जिससे वो तलने के लिए कड़ा हो जाए. स्टफिंग आप अपनी पसंद की बना सकते हैं. इसके बाद मोदक को पतला बेलें जिससे वे क्रिस्पी बनें. मोदक में स्टफिंग डालकर किनारों पर पानी लगा लें. इससे मोदक तेल में खुलेंगे नहीं. मोदक हल्के गर्म तेल में बिना जलाए तलें और परोसें

5 चॉक्लेट मोदक

चॉक्लेट मोदक बनाने के लिए मिल्कमेड लेकर उसे हल्की आंच पर गर्म कर लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लें. अब कोकोआ पाउडर मिलाकर इसे पकाएं और फिर आंच से उतार लें. इस पेस्ट के गाढ़ा होने पर इससे मोदक बनाएं और अपने पसंद की स्टफिंग भर लें.

ये भी पढ़ें: Kitchen Hacks: ज्वार के आटे से रोटी बनाने में होती है परेशानी, अपनाएं ये तरीका, एकदम गोल और फूली हुई बनेगी रोटी

Tags

Share this story