Chaat Recipes: बारिश में बनाएं ये 3 हेल्दी चाट, चटपटे स्वाद के साथ मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना

 
Chaat Recipes: बारिश में  बनाएं ये 3 हेल्दी चाट, चटपटे स्वाद के साथ मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना

Chaat Recipes: बारिश के मौसम में अक्सर लोग कुछ चटपटा खाना चाहते हैं। ऐसे में तली-भुनी चीजों का सेवन अधिक कर लेते हैं। इससे सेहत खराब होने का खतरा बना रहता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी चाट की रेसिपीज के बारें में बता रहे है जिनसे आपकी चटपटा खाने की इच्छा भी रह जाएगी और सेहत पर भी बुरा असर नहीं पड़ेगा। इन चीजों को झटपट घर पर ही तैयार किया जा सकता  है और ये बनाने में भी बेहद आसान हैं। इनका स्वाद तो लाजवाब है ही, साथ ही ये हेल्दी भी  हैं। यह बड़ों के साथ बच्चों को भी दी जा सकती  हैं।

1.स्वीट कॉर्न चाट

Chaat Recipes: बारिश में  बनाएं ये 3 हेल्दी चाट, चटपटे स्वाद के साथ मौसम का मजा हो जाएगा दोगुना
source: wikimedia

सेहत के लिए काफी हेल्दी माना जाता है। इसमें विटामिन ए, बी, ई, मिनरल्स और  एंटीऑक्सीडेंट्स   होते हैं। स्वीट कॉर्न में मौजूद फाइबर्स पाचन क्रिया को बेहतर बनाते हैं। इसको बनाने के लिए स्वीट कॉर्न को उबालें। एक कटोरे में लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक और नींबू डालकर मिला लें। तैयार है स्वीट कॉर्न चाट। हरे धनिया के साथ सर्व करें।  

WhatsApp Group Join Now

 2. पालक पत्ता चाट

पालक खाने के कई फायदे हैं लेकिन कई बार हम इसे खाने में हिचकते हैं। ऐसे में आप इस बरसात के मौसम में पालक चाट ट्राई कर सकते है। इसमें आयरन और कई तरह के अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिससे आपको एनीमिया जैसी समस्या नहीं होती है। इसमें मौजूद कैल्शियम और मैग्नीशियम आपकी हड्डियों के लिए लाभकारी होते हैं। पालक चाट बनाने के लिए सबसे पहले पालक के पत्तों को अच्छे से धो कर साफ कर लें। उसके बाद पत्तों को बेसन में  डुबोकर  फ्राई करें। अतिरिक्त तेल को टिश्यू पेपर की मदद से निकाल दें और फिर दही, चटनी और मसाले डालकर सर्व करें। 

3. आलू चाट 

आलू बच्चों से लेकर  बड़ों तक सबका फेवरेट होता है। ये सेहत के लिए काफी हेल्दी भी होता है। आलू से कब्ज की समस्या को दूर किया जा सकता है। आलू में कार्बोहाइड्रेट, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, विटामिन सी और फाइबर जैसे तत्व मौजूद होते हैं। यह हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होते  हैं। आलू चाट को बनाना काफी आसान है। आलू को स्लाइस में काटकर फ्राई करें। फिर इसमें टमाटर, नमक, हरी मिर्च, चाट मसाला, धनिया और चिली फ्लेक्स डालकर अच्छे से मिला लें। सर्व करते समय हरा धनिया डालें। 

ये भी पढ़ें: Chakli Recipe: मानसून में शाम की चाय का मज़ा हो जाएगा बेक्ड चकली के साथ डबल, नोट करें इसकी रेसिपी

Tags

Share this story