comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलMatar Makhana Recipe: मटर मखाना की जायकेदार रेसिपी से खाने में आ जाएगा मजा, झट नोट करें

Matar Makhana Recipe: मटर मखाना की जायकेदार रेसिपी से खाने में आ जाएगा मजा, झट नोट करें

Published Date:

Matar Makhana Recipe: रोजाना रोटी और आलू या टमाटर और भिंडी खा कर बोर हो गए हैं तो आज हम आपको मजेदार जायका बनाना सिखाते हैं। अगर लंच या डिनर में कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं तो आप मटर-मखाना की टेस्टी रेसिपी ट्राई कर सकते हैं। मखाना हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद भी होता है। यहां सीखें इस सब्जी को बनाने का आसान तरीका। 

मटर-मखाना की टेस्टी रेसिपी की तैयारी पहले जानें

  • मटर-मखाना बनाने के लिए मटर को उबाल लें।
  • वहीं एक पैन में घी गर्म करें और इसमें मखाने को कुछ देर के लिए सेक लें। फिर इन्हें निकाल कर अलग करें। 
  • पैन में दोबारा घी डालें और फिर इसमें प्याज, हरी मिर्च और टमाटर फ्राई करें। फिर इसमें काजू भी डालें।
  • अच्छे से भुन जाने के बाद इन चीजों का पेस्ट तैयार करें।

मटर-मखाना बनाने की विधि 

  • एक पैन में सरसों का तेल गर्म करें और इसमें तेज पत्ता, बड़ी इलायची, दाल चीनी, जावित्री, लौंग, जीरा, धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें। 
  • अच्छे से मसाले को भूनें और फिर टमाटर के पेस्ट को इसमें डालकर अच्छे से मिक्स करें। 
  • 4 से 5 मिनट तक पकाएं और फिर इसमें कसूरी मेथी और मटर डालें।
  • जरूरत के मुताबिक पानी डालें और फिर इसमें मखाने और नमक को एड करें। 
  • अच्छे से मिक्स करें 2 से 3 मिनट उबालें और फिर इसमें गरम मसाला डालें।
  • सब्जी तैयार है हरा धनिया से गार्निश करें और सर्व करें।

ये भी पढ़ें- International Womens Day 2023: महिलाओं को मिलेगा बड़ा तोहफा! हर महीने मिलेंगे इतने रूपए, जानें कैसे लें लाभ

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...

Indian Railways: ये है पटरियों के बीच जगह छोड़ने के पीछे का साइंस, जानें रोचक वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे से प्रितिदिन लाखों यात्री एक...