MediBuddy ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना की दूसरी लहर से जंग की तैयारी की तेज

 
MediBuddy ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना की दूसरी लहर से जंग की तैयारी की तेज

दिल्ली, 23 अप्रैल, 2021 : कोरोना की दूसरी लहर भारत में आग की तरह फैलती जा रही है। कोरोना की इस लहर में रेकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमण से प्रभावित हो रहे हैं। महामारी के कारण मरीजों की मौत होने के मामले में भी बढ़ोतरी हुई है। इस अदृश्य दुश्मन के खिलाफ जंग के समाप्त होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं दिखती। विशेषज्ञों ने अनुमान जताया है कि कोरोना की दूसरी लहर में बड़े पैमाने पर लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

इस लहर में अप्रैल के मध्य से मई 2021 तक तेज बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। हेल्थकेयर इंडस्ट्री को पूरा सहयोग देने की प्रतिबद्धता को निभाते हुए भारत का सबसे बड़ा डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफॉर्म, मेडिबडी अपनी सर्विसेज और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर भारत में कोरोना के मामलों पर नियंत्रण रखने में अपना योगदान दे रहा है।

WhatsApp Group Join Now

मौजूदा हालात बहुत ही खतरनाक है। वायरस का यह स्ट्रेन पहले से ज्यादा जानलेवा और गंभीर है। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। कोरोना से संक्रमित लोग विभिन्न अस्पतालों में बेड की तलाश करने के लिए जूझ रहे हैं। मरीजों की परेशानियों के हल के लिए और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में देश को सहयोग देने के लिए मेडिबडी ने अपने ऐप पर कोविड-19 हॉस्पिटल बेड अवेलएबिलिटी चेकर लॉन्च किया है, जिससे इस ऐप पर बिना किसी परेशानी और भागदौड़ के देखा जा सकता है कि किस अस्पताल मे कितने बेड खाली हैं। यह फीचर कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज के लिए उसके नजदीकी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता के बारे में समय रहते विस्तृत विवरण मुहैया कराता है।

इसके साथ ही कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यह बेहद जरूरी हो जाता है कि मरीज अपनी बीमारी के संबंध में मेडिकल एक्सपटर्स से जुड़ें और उनसे रोग के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर इसके इलाज के लिए उचित परामर्श हासिल करें। डॉक्टरों से मरीजों को तत्काल जोड़ना सुनिश्चित करने के लिए मेडिबडी ने सातों दिन 24 घंटे (24*7 ) की हेल्पलाइन सपोर्ट (08047193456) सपोर्ट सर्विस लॉन्च की है। यहां कोरोना वायरस से संबंधित कंसलटेशन के लिए मरीजों से कोई चार्ज नहीं लिया जाता। इसके लिए 30 मिनट का समय सभी मरीजों को दिया जाता है।

हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म ने कोरोना वायरस के मरीजों को कोविड-19 के टेस्ट की बुकिंग की भी सुविधा दी है। इसके साथ घर और ऑनसाइट टेस्टिंग के भी विकल्प भी दिए जाते हैं। कंपनी ने कोरोना वायरस रिस्क असेसमेंट टूल भी लॉन्च किया है, जिससे मेडिबडी के यूजर्स कोरोना वायरस से संक्रमित होने की अपनी आशंका के स्तर का मूल्यांकन कर सकते हैं। वह यह बात भी जान सकते हैं कि कोरोना से उनके प्रभावित होने का खतरा कितना है। कोविड 19 का प्रकोप फैलने के बाद मेडिबडी ने अब तक 60 लाख से ज्यादा हेल्थ चेकअप किए हैं और इस काम में सहायता भी की है।

मेडिबडी के सहसंस्थापक और सीआईओ श्री सतीश कन्नन ने कहा, “आज जब भारत कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खिलाफ जंग की तैयारियों में जुटा हुआ है। मेडिबडी में हम लगातार इस जानलेवा वायरस को हराने का प्रयास कर रहे हैं और हेल्थकेयर सिस्टम को सपोर्ट करने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इस चिंताजनक हालात में हम मरीजों तक सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा पहुंचाने, उनके जल्द स्वस्थ होने और कोरोना के मामलों में गिरावट लाने में अपनी ओर से मदद और योगदान दे रहे हैं।

MediBuddy ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना की दूसरी लहर से जंग की तैयारी की तेज

2020 में समय की मांग को देखते हुए मेडिबडी ने मेडिबडी गोल्ड लॉन्च किया है। यह हेल्थकेयर का सालाना सब्सक्रिप्शन है। मेडिबडी गोल्ड 18 विभागों के अनुभवी हेल्थ स्पेशलिस्ट्स और डॉक्टरों से मरीजों को चैट, कॉल और विडियो से अनलिमिटेड कंसलटेशन का ऑफर देती है। इस सब्रसक्रिप्शन के बारे में सबसे अनोखी बात यह है कि यह एक सिंगल यूनिट के रूप में पूरे परिवार की स्वास्थ्य रक्षा संबंधी जरूरतों को पूरी करता है। इस सब्सक्रिप्शन के कुछ अन्य लाभ इस प्रकार हैं कि लोग होम सैंपल कलेक्शन के हिस्से के तौर पर लैब के टेस्ट सैंपल की रिपोर्ट अपने घर पर मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। उन्हें अपनी टेस्टिंग का खर्च देना होगा।

रिपोर्ट को घर पहुंचाने का कोई पैसा नहीं लगेगा। मरीज अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन भी हासिल कर सकते हैं और अपनी टेस्ट रिपोर्ट के संबंध में एमडी डॉक्टरों से मुफ्त में ही परामर्श हासिल कर सकते हैं। मेडिबडी गोल्ड के सदस्य दवाओं का ऑनलाइन ऑर्डर दे सकते हैं। देश भर में 20,000 से ज्यादा जगहों या पिनकोड पर मरीज अपनी दवाओं की फ्री डिलिवरी हासिल कर सकते हैं।

आज भारत अपना सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है। मेडिबडी अपने को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होकर कोरोना वायरस से जंग के लिए पूरी तरह तैयार कर चुका है। मेडिबडी कोरोना की वैक्सीन लगवाने का इंतजार कर रहे लाखों भारतीयों की मदद के लिए अग्रिम मोर्चे पर डटा है।

MediBuddy ने चिकित्सा सुविधाओं के साथ कोरोना की दूसरी लहर से जंग की तैयारी की तेज

आज देश भर में मेडिबडी के 260 से ज्यादा क्लिनिक है। यह डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म देश की प्रमुख 500 फॉर्च्यून कंपनियों का पार्टनर है। कंपनी देश भर में लाखों भारतीयों को अलग-अलग तरह की प्रायोजित चिकित्सा सुविधाएं हासिल करने में मदद कर रही है।

मेडिबडी ने जांच केंद्रों और मरीजों के घरों से अब तक 5 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं और जांच रिपोर्ट मरीजों के घर तक पहुंचाई है। कंपनी का तकनीकी इंफ्रास्ट्रक्चर मरीजों की लोकेशन को ट्रैक करता है और उनके विस्तृत विवरण का सारा रेकार्ड रखता है। कंपनी ने देश के कुछ बड़े कॉरपोरेट्स के साथ बड़े पैमाने पर भी वैक्सीनेशन अभियान चलाया है।

यह भी पढ़ें: Oxygen Man - ज़रूरतों तक मदद पहुंचाने के लिए इस शख्श ने 23 लाख में बेची अपनी कार

Tags

Share this story