Mehndi Design For Teej: पिया का मन हर लेंगी मेंहदी की ये शानदार डिजाइन, तीज के दिन सजाएं अपने हाथों में
Mehndi Design For Teej: हरियाली तीज का त्योहार समीप आ रहा है. ऐसे में हर भारतीय महिला इस दिन का काफी वक्त से इंंतजार करती हैं. हरियाली तीज के दिन महिलांए अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती है. साथ ही सोलह श्रृंगार करके माता पार्वती और भगवान शिव की आराधना करती हैं. इस दौरान महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों पर मेंहदी के बूटी डिजाइन लगाती हैं.
ये भी पढ़े:- क्यों मनाया जाता है तीज का त्योहार? पीछे छिपा है प्रमुख कारण
कई महिलाएं बाजार में मिलने वाली मेहंदी को हाथ में लगाती हैं, जबकि कई महिलाएं औऱ लड़कियां हरी मेंहदी से हाथों में डिजाइन बनाती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए मेंहदी के कुछ एक खास डिजाइन लेकर आएं हैं. जिनको हाथों पर लगाकर आप तीज के त्योहार की शोभा को और बढ़ा सकती हैं.
यहां देखिए मेंहदी के कुछ खास डिजाइन
मेंहदी का ये लेटेस्ट डिजाइन हाथों पर लगाने से आपके हाथों की खूबसूरती दुगुनी हो जाएगी. हरियाली तीज के मौके पर आप अपने हाथों पर मेंहदी का ये डिजाइन जरूर ट्राई करें.
मेहंदी की इस अनोखी डिजाइन को लगाने से आपके हाथों के साथ आपके त्योहार की रौनक भी बढ़ जाएगी. ऐसे में आप हरियाली तीज के अवसर पर मेंहदी के इस खास डिजाइन को जरूर लगाएं.
मेंहदी के इस डिजाइन को लगाने से आप हरियाली तीज के अवसर पर अपने हाथों की शोभा बढ़ा सकते हैं. साथ ही मेंहदी की ये खूबसूरत डिजाइन हाथोंं पर लगाने मात्र से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे.
मेंहदी का ये खूबसूरत डिजाइन अगर आप अपने हाथों पर लगाएंगे, तो आपके हाथों के साथ-साथ चेहरे की रौनक भी बढ़ जाएगी.
अगर अपने हाथों पर आप मेंहदी के ये डिजाइन लगाएंगे तो हर कोई आपको देखता रह जाएगा. इतना ही नहीं, मेंहदी के ये खूबसूरत डिजाइन आपके त्योहार के आंनद को दोगुना कर देंगे.