Men’s Fashion Tips: सर्दियों में लड़कियों के लिए तो कई सारे फैशन ऑप्शन होते हैं लेकिन लड़कों के पास कुछ चुनिंदा ऑप्शन ही होते हैं. खासकर की सर्दियों में लड़कों के पास ऑप्शन काफी कम हो जाते हैं लेकिन इन फेशियल टिप्स के साथ आप भी पार्टी की शान बन सकते हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं इन फैशन टिप्स के बारे में.
सर्दियों में दोस्तों के साथ कहीं मौज-मस्ती करने जाना हो या किसी पार्टी में चाहे कैसा भी मौका है हर कोई स्मार्ट और खूबसूरत दिखना चाहता है. इंटेक्स के साथ आप पार्टी की शान बन सकते हैं.

हाउस पार्टी के लिए क्या पहने?
घर की पार्टी में हर चीज मौजूद होती है चाहे वह खाना हो नाचना हो या मौज मस्ती घर में आप हर चीज अपने मन मुताबिक करते हैं. इस खास मौके पर आप खालिस रंग का हाई नेक फुल स्लीव्स टीशर्ट पहने और इसके साथ रेगुलर जींस. जूतों में आप हाई टॉप स्नीकर्स पहन सकते हैं.
गर्लफ्रेंड के साथ डिनर डेट पर क्या पहने?
अगर आप किसी रोमांटिक डेट पर जा रहे हैं तो आप चाहते हैं कि आप अपने पार्टनर के सामने स्मार्ट और खूबसूरत दिखाई दें इसके लिए आप लाइट कलर की शर्ट के साथ डार्क फॉर्मल जैकेट पहन सकते हैं. मैचिंग फॉर्मल पैंट के साथ डबल मॉन्क शूज इसके साथ काफी अच्छे जाएंगे.
औपचारिक पार्टी में क्या पहने?
अगर आप एक शानदार बोलरूम पार्टी का आयोजन कर रहे हैं तो इसके लिए आप ब्लैक टक्सीडो एलिगेंट कफलिंक्स के साथ पहन सकते हैं. यह आपकी थीम पार्टी के हिसाब से बिल्कुल सही मैच करेगा. इसके साथ आप चिक पेटेंट फॉर्मल जूते भी पहन सकते हैं जो कि आपके पूरे लोकेशन बढ़ा देगा.