Mosquito Killer: बरसात में मच्छर-मक्खियों से हैं परेशान! ये Apps करेंगे ऑलआउट का काम, मिट जाएगा इनका नामोनिशान

 
Mosquito Killer: बरसात में मच्छर-मक्खियों से हैं परेशान! ये Apps करेंगे ऑलआउट का काम, मिट जाएगा इनका नामोनिशान

Mosquito Killer: मॉनसून के सीजन में सबसे ज्यादा मच्छर और मक्खियां परेशान करती हैं। घर में मच्छर होते हैं तो डेंगू और मलेरिया जैसी बिमारियां होने का डर रहता है। एक समय था जब घरों में मॉस्किटो कॉइल लगाकर सोना पड़ता था। अभी भी कई लोग इस्तेमाल करते हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ गई है। अब ऐसे गैजेट्स आ गए हैं जो बिना किसी धुएं के मच्छरों को बाहर भगाती है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Google Play Store पर हैं कई ऐप्स

Google Play Store पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो मच्छरों को मारने में मदद करते हैं. ऐप स्टोर पर बहुत ज्यादा ऐसे ऐप्स हैं. इनमें Mosquito Killer, Mosquito Sound, Frequency Generator जैसे कई ऐप्स हैं।इन ऐप्स को लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।  

WhatsApp Group Join Now

ऐप्स फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न करते हैं

ये ऐप्स फ्रीक्वेंसी साउंड उत्पन्न करते हैं और इनकी आवाज से मच्छर भाग जाते हैं. साउंड की आवाज़ इतनी कम होती है कि इसकी आवाज़ किसी भी व्यक्ति को सुनाई नहीं देती लेकिन डेवलपर्स का दावा है कि यह मच्छरों तक पहुंच कर उन्हें भगाने में बहुत ही उपयोगी है।

ये भी पढ़ें: Vira Vide: “हर घर तिरंगा” अभियान का उत्साह, लड़की ने साइकिल पर ‘देश मेरा रंगीला’ गाने पर किया धांसू डांस

Tags

Share this story