Mother's Day 2022: जानें पहली बार कब हुई थी मर्दस डे की शुरुआत, बड़ा ही रोचक है इसका इतिहास,....
मां एक ऐसा शब्द है जो अपने में पूरा संसार समेटे हुए है। मां का किरदार निभाना आसान नहीं होता है। वैसे तो मां के लिए हर दिन खास बनाया जा सकता है लेकिन Mother's Day का दिन हर मां को समर्पित है।
Mother's Day के बारें में आपको क्या जानकारी है, बस आज हम आपको इसके मदर्स डे के बारें में और इससे जुड़े इतिहास के बारें में जानकारी देंगे।
Mother's Day का इतिहास
Mother's Day का इतिहास ग्रीस जिसे यूनान के नाम से भी जाना जाता है, से जुड़ा हुआ है। मान्यता है कि उस वक्त ग्रीस देवताओं की मां को ना केवल सम्मान दिया जाता था बल्कि उनकी पूजा भी की जाती थी। यह जानकारी मान्यताओं पर आधारित है।
पहली बार कब मनाया गया Mother's Day :
इतिहास पर नजर डालें तो पहली बार मदर्स डे (Mother's Day) आज से 114 साल पहले 1908 में मनाया गया था। तब फिलाडेल्फिया की रहने वाली अन्ना जार्विस ने अपनी मां के सम्मान में इस दिन को सेलिब्रेट किया था। अन्ना जार्विस ने 12 मई 1908 को, ग्राफ्टन चर्च में अपनी मां के लिए एक मेमोरियल रखा था। इसके बाद से ही मदर्स डे को मनाया जाने लगा।
बता दें कि अन्ना की मां रीज जार्विस एक पीस वर्कर थीं और वो समाज में शांति स्थापित करने के लिए सोशल वर्क करती थीं। अन्ना का मानना था कि दुनिया में एक मां ही होती है, जो आपके लिए किसी भी दूसरे शख्स से ज्यादा ही करती है।
मई के दूसरे संडे को ही क्यों मनाते हैं Mother's Day :
अन्ना जार्विस ने मदर्स डे के लिए नेशनल हॉलिडे रखने को कहा और इसके लिए एक कैम्पेन शुरू किया। इसके बाद 8 मई, 1914 को अमेरिकी संसद ने मई के दूसरे रविवार को Mother's Day घोषित कर दिया। इसके साथ ही अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने मदर्स डे (Mother's Day) को नेशनल हॉलिडे घोषित कर दिया।
क्यों है Mother's Day खास
मदर्स डे अपनी मां के प्रति प्यार जताने का एक दिन है। हालांकि ऐसा नहीं है कि आप बस एक खास दिन ही उनसे प्यार और उनकी इज्जत करें। बल्कि हर दिन मां को स्पेशल फील करवाएं। मदर्स डे पर मां को विशेष सम्मान देने के लिए इस दिन को जरूर मनाएं।
यह भी- Hair Care Tips: पसीने और धूप से बेजान हो गए हैं बाल तो ऐसे रखें उनका ख्याल, खोई रौनक लौट आएगी