Neel Ranaut Viral Outfit: सोशल मीडिया पर अपनी यूनिक फैशन की वजह से ऊर्फी जावेद (Urfi Javed) काफी चर्चा में रहती हैं. उर्फ जावेद किसी भी चीज की ड्रेस बना लेती हैं. अपने इन्हीं आउटफिट्स की वजह से उर्फी जावेद काफी चर्चा में रहती हैं और कई लोगों ने ट्रोल भी करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऊर्फी जावेद को टक्कर देने एक और इंसान आ गया है. और यह कोई लड़की नहीं बल्कि एक लड़का है. चलिए आपको भी दिखाते हैं इस लड़के के वायरल आउटफिट्स.
इस गांव की लड़के ने ऊर्फी जावेद को दी मात
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लड़के की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं जो फूल-पत्ती और फल-सब्जियों से अपनी ड्रेस बनाता है. आपको बता दें कि त्रिपुरा का रहने वाला एक लड़का जिसका नाम नील रनौत (Neel Ranaut) है समय सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. नीला नाथ आए दिन इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं जिनमें वह कभी फूल-पत्तियों से तो कभी फल और सब्जियों से बनी हुई ड्रेस पहने दिखाई देते हैं.
मशरूम से बनाई ड्रेस
नील रनौत ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने शरीर पर मशरूम चिपकाए हुए हैं और साथ ही उन्होंने पत्तियों को स्कर्ट के तौर पर यूज़ किया है. नील की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और लोग इन्हें पसंद भी कर रहे हैं. नील अपनी ये ड्रेसेस खुद बनाते हैं.
बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस हैं चुकी है नील को सपोर्ट
नील और बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को देखकर अपनी ड्रेस क्रिएट करते हैं और वह कंगना रनौत के काफी बड़े फैन हैं. कई सारी वीडियोस में वह अपने आपको कंगना रनौत की छोटी बहन बता चुके हैं. यही नहीं कई सारी एक्ट्रेसेस जैसे दिशा पटानी’ कंगना रनौत और फैशन डिजाइनर अबू जानी एंड संदीप खोसला नील काम को पसंद कर चुके हैं और उन्हें अपने साथ रैंप वॉक के लिए इनवाइट भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: हेयर ग्रोथ और रूसी दूर करने सबसे सरल तरीका, घर में ही अपनाएं मेहंदी का ये ट्रीटमेंट