Floral hairstyles: इस वेडिंग सीजन में बनाएं ये हेयरस्टाइल, लोग दुल्हन को भूल सिर्फ आपको ही देखेंगे
शादी का सीज़न बस शुरू ही होने वाला है। कपड़े से लेकर ज्वैलरी, मेकअप सब बेहद जरुरी हिस्सा होती है। ऐसे में हेयरस्टाइल आपके लुक को दूसरों से अलग करने का काम करती है। अगर आप भी कुछ डिफरेंट और ट्रेंडी हेयरलुक की तलाश में है तो उसके लिए परफेक्ट ऑप्शन है Floral hairstyles।
आपको अनुष्का शर्मा का फूलों से बना हुआ ब्राइडल बन तो याद होगा। इस बेहतरीन हेयर बन ने एक बार से फूलों वाली Floral hairstyles को ट्रेंड में ला दिया। अगर आप भी चाहती है कि आप शादी में सबसे अलग दिखें तो ट्राई करें ये हेयरस्टाइल। जो कि आपको बना देगी सबसे जुदा। तो आज हम आपको बतायेंगे ताजा फूलों की हेयरस्टाइल के लुक जो वेडिंग फंक्शन में आपके लुक को ही बदल देंगे-
Floral hairstyles के लुक्स
फुल ओपर हेयर स्टाइल विद फ्लावर
यह हेयर स्टाइल कर्ली और स्ट्रेट दोनों ही बालों में अच्छी लगेगी। अगर आप बालों को खुलने रखना चाहती हैं तब फूलों की इस तरह स्टाइल को लुक देकर आप सुंदर लग सकती हैं।
लॉंन्ग वेव के साथ बालों में दें फ्लोरल लुक
स्ट्रेट बालों को वेवी लुक देकर आप एक अच्छा हेयरस्टाइल बना सकती है। इस हेयरस्टाइल को और भी बेहतर बनाने के लिए आप हेड क्राउन पर फूलों का गुच्छा लगा सकती हैं।
साइड फ्लोरल बन
अगर आप लंहगे या साड़ी के साथ बन बनाना चाहती हैं लेकिन कुछ डिफरेंट तो साइड फ्लोरल बन बना सकती हैं। यह आपको फ्रेश और अलग लुक देगा।
फ्लोरल चोटी
अगर आप एक्सपेरिमेंट्स के मामले में बहुत नया ट्राइ नहीं करना चाहती हैं तो आप ट्रेडिशनल चोटी पर जा सकती हैं। मोगरे के गजरे से पूरे बालों को कवर कर के उसमें हेयर एक्सेसरीज भी ऐड कर सकती हैं।
फिशटेल फ्लोरल ब्रेड
मेसी फिशटेल ब्रेड पर लगे छोटे छोटे फूल आसमान में बिखने सितारे की तरह लग रहे हैं। एंगेजमेंट हो या वेडिंग इस तरह का लुक परफेक्ट लगेगा। रियल फूल नहीं मिले तो घबराये नहीं आप आर्टिफीशियल फूलों का भी अपना सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Giloy Benefits: अक्सर रहते हैं बीमार? तो गिलोय के फायदे सुनकर आपकी बीमारी हो जाएगी छूमंतर