Dalia Rolls Recipe: दलिया से हो गए हैं बोर तो ब्रेकफास्ट में बनाएं Oatmeal रोल्स की यमी रेसिपी

 
Dalia Rolls Recipe: दलिया से हो गए हैं बोर तो ब्रेकफास्ट में बनाएं Oatmeal रोल्स की यमी रेसिपी

दलिया बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक गुणों से भरपूर साबुत अनाज है इसलिए इसका सेवन शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है। वैसे तो आप अक्सर घर में मीठी या नमकीन दलिया खाते होंगे। लेकिन आपने क्या कभी दलिया से बने रोल्स खाएं हैं। अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं दलिया रोल्स की रेसिपी। जिसे बच्चे भी खूब मजे से खाएंगे।

Dalia Rolls Recipe बनाने की सामग्री- 

-1 कप दलिया 

-2 चम्मच सूजी

-स्वादानुसार नमक

-3 चम्मच ब्रेड क्रम्बस

-1/2 कप पनीर

-1/2 चम्मच हल्दी

2 उबले आलू

-1/2 चम्मच सौंफ पाउडर 

फिलिंग के लिए- 

-1/2 चम्मच चाट मसाला 

-1 कटा हुआ प्याज

-1 चम्मच धनिया पत्ता

-1 चम्मच किशमिश

-2 हरी मिर्च

WhatsApp Group Join Now

-1/2 चम्मच गर्म मसाला 

-2 चम्मच तेल 

Dalia Rolls Recipe बनाने की रेसिपी-

  • इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक कढ़ाई में तेल को डालकर गर्म कर लें। इसके बाद आप इसमें प्याज और हरी मिर्च को डालें और अच्छे से भून लें। 
  • फिर आप इसमें पनीर, किशमिश और बाकी के सारे मसाला डालें और अच्छे से पकाकर किसी बर्तन में निकाल लें।
  • इसके बाद आप पानी में दलिया डालें और करीब 20 मिनट तक भिगोकर रखें और फिर छान लें।
  • फिर आप इस दलिया में ब्रेड क्रम्बस, आलू, सूजी, पनीर और नमक को डालें और अच्छे से मैश कर लें। इसके बाद आप इस डो को लेकर मीडियम साइज़ की बॉल्स बना लें। 
  • फिर आप हथेलियों के बीच में बॉल्स को दबाकर उसमें तैयार फिलिंग को भर लें। इसके बाद आप इनको फिर से बॉल्स के आकार में बना लें। 
  • फिर आप एक दूसरी कढ़ाई में तेल गर्म करें। आप इसमें दलिया बॉल्स को डालें और गोल्डन रंग का होने तक अच्छे से फ्राई कर लें।
  • अब आपके दलिया रोल्स बनकर तैयार हो चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- Chardham Yatra के लिए छप्पड़फाड़ ऑफर दे रहा है IRCTC, आज ही बुक करें अपनी सीट

Tags

Share this story