Mango Rasgulla: ऐसी रेसिपी कभी नहीं की होगी ट्राए तो आज ही बनाएं समर स्पेशल मैंगो रसगुल्ला

 
Mango Rasgulla: ऐसी रेसिपी कभी नहीं की होगी ट्राए तो आज ही बनाएं समर स्पेशल मैंगो रसगुल्ला

रसगुल्ले तो आपने कई तरह के खाएं होंगे लेकिन हम आपको एक ऐसा रसगुल्ला बनाना सीखाते हैं जो गर्मी के राजा आम से बनकर तैयार होगा। नॉर्मल रसगुल्ले तो आपने बहुत खाएं होंगे लेकिन ये रसगुल्ला आम नहीं है। यह एक ऐसी वैराइटी होती है जो आपको खुश कर देगी। वो है मैंगो रसगुल्ला, जो कोलकाता में बहुत फेमस है। तो चलिए बताते हैं इस Mango Rasgulla की रेसिपी।  

Mango Rasgulla की सामग्री

1. 5 कप दूध
2. तीन चौथाई कप पके आम का गूदा
3. तीन छोटा चम्मच नींबू का रस
4. दो कप चीनी
5. 4-5 कप पानी
6. इलायची पाउडर
7. गार्निश करने के लिए केसर

Mango Rasgulla बनाने की विधि

सबसे पहले एक कड़ाही में दूध और आम का गूदा मिलाकर मीडियम आंच पर उबालें। जब इसमें उबाल आ जाएं तो इसमें नींबू का रस डालें। जब तक दूध अच्छी तरह से फट न जाए इसे लागातार चलाते रहें। दूध फटने बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। जब यह ठंडा हो जाए तो इसे सूती कपड़े छानकर मट्ठा का पानी निकाल लें।

WhatsApp Group Join Now

इसे छानने के लिए कपड़े को किनारों से कस कर पकड़ लें। छानने के बाद छेने को 2 बार पानी से धो लें। इससे छेने से नींबू की खटास निकल जाएगी । इसे ऐसे ही कपड़े में बांधकर कम से कम 30 मिनट के लइए लटका दें। जिससे कि इसका सब पानी निकल जाएं। इसके बाद इसे प्लेट पर निकाल लें और 10 मिनट तक अच्छी गूंदें। यह चेक कर लें कि यह दबाने पर फट न रहा हो। इसके बाद इस मिश्रण से छोटी-छोटी लोइयां लेकर हथेलियों से गोलाकार दें।

अ चाशनी तैयार करें। इसके लिए एक कड़ाही में 4 कप पानी डालकर तेज आंच में गर्म करें और फिर इसमें 2 कप चीनी और केसर मिलाकर धीमी आंच पर उबालते रहें। जब यह बन जाएं तो इसमें बने हुए छेने डाल दें और 5 मिनट तक उबालें। तय समय ढक्कन हटाकर इसे आराम-आराम से चलाएं। आप पाएंगे रसगुल्ले अपने आकार से दोगुना हो चुके होंगे। अब इसे फिर से ढककर 5-7 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें। तय समय बाद रसगुल्लों को एक कटोरी में निकालें और ऊपर से चाशनी डाल दें। आपके Mango Rasgulla बनकर तैयार है।

यह भी पढ़ें- Health Tips: अगर खाते हैं टिफिन में रखें हुए कटे फल तो इन भयंकर बीमारियों को खुद न्यौता दे चुके हैं आप…

Tags

Share this story