New Year 2023: नए साल पर नहीं मिल रही ऑफिस से छुट्टी? परिवार से दूर इस तरह सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

 
New Year 2023: नए साल पर नहीं मिल रही ऑफिस से छुट्टी? परिवार से दूर इस तरह सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

New Year 2023: साल 2023 आने में बस कुछ ही दिन बाकी है और दुनिया भर में इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. सभी नए साल के स्वागत में लग गए हैं और धूमधाम से इसकी तैयारियां कर रहे हैं. कई देशों में नए साल पर छुट्टी दी जाती है वैसे इस साल न्यू ईयर वीकेंड पर पड़ रहा है तो सभी काफी उत्साह से इसका जश्न मनाएंगे. हालांकि कई ऑफिस ऐसे हैं जहां मैं साल की छुट्टी नहीं मिलती. कुछ लोग अपने घर से दूर नौकरी कर रही है जो कि अपने घर नहीं जा सकते. जिन लोगों को नए साल पर छुट्टी नहीं मिल रही तो परिवार से दूर इस तरीके से मना सकते हैं न्यू ईयर.

New Year 2023: नए साल पर नहीं मिल रही ऑफिस से छुट्टी? परिवार से दूर इस तरह सेलिब्रेट करें न्यू ईयर

ऑफिस में ही मनाएं नए साल का जश्न

ऑफिस जाने वाले लोग ज्यादातर समय दफ्तर में बिताते हैं. ऐसे में अगर आप नए साल के मौके पर घर से दूर है तो ऑफिस नहीं नए साल का जश्न बनाएं और अपने सहकर्मियों के साथ मज़े करें. साल के पहले दिन दफ्तर जाकर वही पार्टी कर सकते हैं. ऑफिस में बच्चों से लंच ऑर्डर कर सकती है और इसके साथ ही दूसरे कर्मचारियों के साथ वक्त बिता सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

अपने दोस्तों के साथ जाएं बाहर

जो लोग घर से दूर हैं और दूसरे शहर में रहते हैं वह लोग अपने रूम पाटनर दोस्तों के साथ 31 दिसंबर 1 जनवरी को कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने डिनर करने जा सकते हैं या आप कहीं डिनर करने भी जा सकते हैं. आप अपने शहर के फेमस प्लेसेस पर भी घूम सकते हैं.

घर पर ही बना सकते हैं कुछ खास

नए साल पर अगर आपका परिवार आपके साथ नहीं है और दोस्त नहीं है तो आप घर पर ही नए साल का जश्न बना सकते हैं. अपने रूम फ्लैट या पीजी पर सजावट कर सकते हैं और साथ ही अगर आपको कुछ बनाना आता है तो लजीज खाना बना सकते हैं या फिर ऑर्डर भी कर सकते हैं. डिनर के साथ-साथ आप कोई बढ़िया सी मूवी सीरीज भी देख सकते हैं.

अपने खास लोगों को करें वीडियो कॉल

एक बार की मौके पर परिवार अगर साथ हो तो ज्यादा मजा आता है. लेकिन अगर आप परिवार से दूर हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप उनके साथ त्यौहार नहीं मना सकते. नए साल के मौके पर अपने परिवार को वीडियो कॉल कर सकते हैं शुभकामनाएं दे सकते हैं. परिवार के साथ वीडियो कॉल पर आप मुझे ढेर सारी बातें कर सकते हैं और साथियों के साथ जश्न नहीं बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Tags

Share this story