New Year 2023 Party: न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए ऐसे करें अरेंजमेंट, इन तैयारियों का रखें खास ध्यान
New Year 2023 Party: हर इंसान नए साल का इंतजार कर रहा है और इसके जैसी की तैयारियों में लोग अभी से लग गए हैं. न्यू ईयर को खास बनाने के लिए कुछ लोग परिवार वालों के साथ जश्न मनाते हैं तो कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हैं. कुछ लोग आखिरी वक्त तक पार्टी कार एंजमेंट नहीं कर पाते. आज हम आपको कुछ खास तरीके बताना जा रहा है जिससे आप अपनी पार्टी को शानदार बना सकते हैं.
डांस पार्टी का करें अरेंजमेंट
किसी पार्टी में भी डांस ना हो तो वह अधूरी सी लगती है. म्यूजिक किसी भी पार्टी की जान होता है और जब पार्टी में म्यूजिक होता है तो लोग पार्टी को ज्यादा इंजॉय करते हैं. आप इसके लिए अपने दोस्तों के मनपसंद गानों की एक प्ले लिस्ट बना सकते हैं. जहां भी डांस का अरेंजमेंट करें वहां ध्यान रखें कि थोड़ा स्पेस हो ताकि लोग खुलकर डांस कर सकें.
लजीज खाने का करें अरेंजमेंट
पार्टी को और भी खास बनाने के लिए उसमें सबसे जरूरी होता है खाना. जब भी आपको ही हाउस पार्टी अरेंज करें तो ध्यान रखें कि खाना ऐसा होना चाहिए जो सबको पसंद आए. सबसे पहले आप पार्टी की शुरुआत स्टार्टर से करें इसमें आप ब्रेड कटलेट आलू कुरकुरे मूंगफली रोस्टेड ड्राई फ्रूट्स बना सकते हैं. इसके बाद आप डिनर में कुछ अपने हाथ का बना सकते हैं या ऑनलाइन ऑर्डर भी कर सकते हैं.
इंडोर गेम क्या कर सकते हैं अरेंजमेंट
आजकल लोग पार्टी में इंडोर गेम्स काफी खेलना पसंद करते हैं. अभी बच्चा है फैमिली के साथ इंडोर गेम्स प्लान कर सकते हैं. गेम्स के साथ आप लोगों के साथ इंजॉय भी कर सकते हैं और इससे सबका पार्टी में मनोरंजन भी होता रहेगा. एक और चीज का ध्यान रखें कि जीतने वाले के लिए एक सरप्राइज के रखना ना भूलें.
इन तरीकों से बनाए पार्टी को स्पेशल
पार्टी को खास बनाने के लिए आप डिस्को बॉल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही आप फोटो बूथ का अरेंजमेंट भी कर सकते हैं जिससे यह पार्टी यादगार बन जाएगी. पार्टी में आप कलरफुल बलूंस का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके साथ ही आप सजावट भी कर सकते हैं. अगर आपके दोस्त मूवी देखने के शौकीन है तो आप पॉपकॉर्न नियर पिज़्ज़ा के साथ मूवी का अरेंजमेंट भी कर सकते हैं.