New Year Destination: इस न्यू ईयर को MP में करें सेलिब्रेट, इन 5 टूरिस्ट स्पॉट पर जरूर करें विजिट

 
New Year Destination: इस न्यू ईयर को MP में करें सेलिब्रेट, इन 5 टूरिस्ट स्पॉट पर जरूर करें विजिट

New Year Destination: कुछ दिनों में 2022 खत्म होने वाला है और 2023 की शुरुआत होने वाली है. लोग अपनी पसंदीदा जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं. कई लोग पार्टी करने के लिए बाहर घूमना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप मध्यप्रदेश में मौजूद हैं तो इन टूरिस्ट प्लेस पर जरूर घूमें. आज हम आपको मध्य प्रदेश के 5 टूरिस्ट स्पॉट बताने जा रहे हैं जहां आप अपने न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं.

New Year Destination: इस न्यू ईयर को MP में करें सेलिब्रेट, इन 5 टूरिस्ट स्पॉट पर जरूर करें विजिट

मांडू

अगर आप एक सुंदर जगह की तलाश कर रहे हैं तो मांडू आपके लिए सबसे सही रहेगी. यह एक छोटा सा गांव है जो कि चट्टान पर बसा हुआ है जिसे मांडवगढ़ भी कहा जाता है. यहां आपको भव्य मंदिर बड़े महल और गुफाएं देखने को मिलेंगे जो कि आपको एक अलग ही एडवेंचर देगी.

पचमढ़ी

पचमढ़ी मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले में बसा हुआ काफी खूबसूरत हिल स्टेशन है. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ यह स्टेशन न्यू ईयर मनाने के लिए बेस्ट है. यह हिल स्टेशन भोपाल से 110 किलोमीटर की दूरी पर है. आप यहां बाय बस या टैक्सी से 5 घंटे में पहुंच सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कान्हा नेशनल पार्क

कान्हा नेशनल पार्क में आपको काला हिरण और बारहसिंघा जैसे अद्भुत जानवर देखने को मिलेंगे. अगर आप नेचर से प्यार करते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है. जिन्हें रोमांच पसंद होता है वह यहां पर रात में सफारी के लिए निकलते हैं और वही टेंट लगाकर जगह का आनंद लेते हैं.

खजुराहो

खजुराहो के बारे में आप सभी ने सुना होगा कि भारतीय कला और वास्तुकला के शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. खजुराहो तू मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. आपको बता दें कि यह भारत के सात अजूबों में गिना जाता है जहां पर आपको मूर्तियां और जटिल नक्काशी देखने को मिलेगी.

पेंच

मध्यप्रदेश की एक और अद्भुत जगह है जिसका नाम है पेंच टाइगर रिजर्व. 760 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ यह राष्ट्रीय उद्यान विदेशों तक लोकप्रिय है. यहां पर लोग जानवरों की अलग-अलग प्रजातियां और रॉयल बंगाल टाइगर देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

ये भी पढ़ें- Winter Destination: सर्दियों में घूमने के लिए बेस्‍ट है उत्‍तराखंड का ये हिल स्‍टेशन, चले आइये वीकेंड पर दिल हो जाएग खुश

Tags

Share this story