New Year Party 2023: दिल्ली में इन जगह होती है न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी, आप भी जरूर हों शामिल
New Year Party 2023: साल 2023 की शुरुआत होने वाली है. पूरी दुनिया भर में नए साल का जश्न जोरों शोरों से मनाया जाता है. लोगों ने अभी से ही नए साल की तैयारियां शुरू कर दी हैं. भारत में भी नया साल बड़े ही नाम से मनाया जाता है. 31 दिसंबर की रात लोग नाचते गाते हैं और पार्टी करते हैं और 12 बजे के बाद एक दूसरे को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो इन शानदार पार्टी में आप भी हो सकते हैं शामिल.
अली ब्रदर्स के साथ नए साल पर मचाए धूम
नई दिल्ली के ग्रीन पार्क में स्थित मॉलिक्यूल एयर बार में 31 दिसंबर की रात नए साल की पार्टी का आयोजन होता है. पार्टी 8:00 बजे शुरू हो जाती है. जगह की खास बात यह है कि इस पार्टी को अली ब्रदर्स के नाम से मशहूर सूफी गायक परवेज बबलू परवेज हसन और शाहरुख अली मजे को और भी बढ़ा देते हैं. इस पार्टी में आपको लाइव डीजे बैली डांस और साथ ही लाजवाब खाना ड्रिंक्स भी मिलेंगे. इस पार्टी के लिए पास की बुकिंग ऑनलाइन सकते हैं. आपको बता दें कि इस पार्टी में शामिल होने के लिए आपको ₹3499 खर्च करना पड़ेंगे.
डिस्को 22 न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन
आपको बता दें कि इम्पर्फैक्टो जब में नए साल की पार्टी का सेलिब्रेशन होगा. नोएडा दिल्ली जनपथ गाजियाबाद गुरुग्राम के इम्पर्फैक्टो तब मैं नए साल की पार्टी का जश्न मनाया जाएगा. इस पार्टी में लाइव परफॉर्मेंस डिस्को बॉल पार्टी का जमकर मजा ले सकते हैं इसके साथ ही आप लजीज खाने का भी मजा ले सकते हैं. इस पार्टी के लिए आपको पंद्रह सौ रुपए से अधिक में ऑनलाइन पास मिल जाएगा.
स्मॉश
नोएडा के डीएलएफ मॉल में 31 तारीख की रात को नए नए साल का शानदार जश्न मनाया जाएगा. इस पार्टी में अगर आप शामिल होना चाहते हैं तो आपको 999 या उससे ज्यादा कपास बुक करवाना होगा. पार्टी में आपको अच्छे खाने के साथ हार्ड ड्रिंक्स और लाइफ डीजे का पूरा आनंद मिलेगा.
न्यू ईयर पार्टी विथ डीजे अनुज अनिरुद्ध
दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित अशोक होटल में 31 दिसंबर की रात को 10 बजे से नए साल का जश्न शुरू हो जाएगा और आप भी इस जश्न में शामिल हो सकते हैं. इस पार्टी में आप डीजे अनुज और डीजे अनिरुद्ध के साथ धमाल मचाएंगे. इस पार्टी में खाने-पीने की शानदार व्यवस्था होगी. इस पार्टी के लिए आप ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं