अब हमेशा के लिए डैंड्रफ होगा छूमंतर बस अपनाएं ये ट्रिक्स
बढ़ते प्रदूषण की वजह से बालों में कई तरह के इंफेक्शन होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में बालों को जरूरत होती है अच्छी देखभाल की.
लेकिन बिजी शेड्यूल की वजह से बालों की ओर ध्यान देना कई बार मुश्किल हो जाता है. ऐसे में बालों में रूसी होना एक आम समस्या है ऐसे में जानते हैं रूसी यानि डैंड्रफ से छूटकारा पाने के लिए घरेलू उपाय.
सरसों का तेल
यूं तो सरसों का तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. यह बालों को घना करने के साथ मजबूत बनाता है. वहीं रूसी से छूटकारा पाने के लिए सरसों के तेल से रात को सिर की अच्छी तरह मालिश करें. रात को गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलियां सिर पर कुछ देर के लिए लपेटें औऱ सो जाएं. अगले दिन सिर को धो लें.
नीम और तुलसी
नीम और तुलसी की कुछ पत्तियों को पानी में डालकर अच्छी तरह उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए तो इसे छान लें और ठंडा होने के लिए रख दें. इस पानी से बालों को धोएं. इससे डैंड्रफ दूर हो जाएगी.
दही
डैंड्रफ दूर करने का आसान उपाय है दही. दही का इस्तेमाल करना बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ये डैंड्रफ दूर करने के साथ ही बालों को पोषण देने का भी काम करता है. एक कप दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें. इस पैक को स्कैल्प में लगाएं. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.
नींबू
नींबू में हल्का-सा बेसन और दही मिलाकर स्केल्प पर लगाएं. इसके अलावा, नींबू में लहसुन का पेस्ट मिलाकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है.