Floating Bridge: भारत में भी मौजूद है समुद्र के ऊपर तैरता पुल, यहां लहरों के ऊपर आप भी चल सकते है

 
Floating Bridge: भारत में भी मौजूद है समुद्र के ऊपर तैरता पुल, यहां लहरों के ऊपर आप भी चल सकते है

फ्लोटिंग ब्रिज यानी पानी में तैरता हुआ पुल। कुछ साल पहले चीन से Floating Bridge की तस्वीरें सामने आई थीं। जिसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए थे। नदी के ऊपर बना हुआ यह पुल हर किसी को अपना दीवाना बना गया था। लेकिन अब इस Floating Bridge का लुफ्त आप अपने ही देश में उठा सकते हैं। आइये बताते हैं उन जगहों के बारें में जहां नीले नीले पानी के ऊपर तैरता हुआ पुल मौजूद है।

केरल में Floating Bridge

दक्षिण भारत का बेहद खूबसूरत राज्य के पास अपना Floating Bridge मौजूद है। केरल के कोज़िकोड बीच पर मौजूद Floating Bridge का मज़ा आप भी उठा सकते हैं। पुल पर घूमने वक्त ऐसा लगता है जैसे हर कोई पानी के ऊपर चल रहा हो। तक़रीबन 100 मीटर लंबे ब्रिज पर जाने के लिए सैलानियों को सबसे पहले लाइफ जैकेट दिए जाते हैं। सुरक्षा के लिए ब्रिज पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। 

WhatsApp Group Join Now

कर्नाटक में Floating Bridge

Floating Bridge: भारत में भी मौजूद है समुद्र के ऊपर तैरता पुल, यहां लहरों के ऊपर आप भी चल सकते है
source: wikimedia

कर्नाटक के उडुपी में मालपे बीच पर पहला Floating Bridge बनाया गया था। यह पुल लगभग 100 मीटर लंबा और लगभग 3 मीटर चौड़ा है। पर्यटकों के साथ कोई अनहोनी न हो इसके लिए इस फ्लोटिंग ब्रिज पर सुरक्षाकर्मी हमेशा तैनात रहते हैं। हालांकि, कुछ समय बाद समुद्री चक्रवात आने की वजह से इस पुल को भारी नुकसान पहुंचा था, लेकिन कहा जाता है कि इसे फिर तैयार करके सैलानियों के लिए खोल दिया गया।

उत्तर प्रदेश में Floating Bridge

उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में गंगा नदी पर बन पुल भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। हालांकि गंगा नदी पर बना ये पुल लकड़ी का है लेकिन किसी Floating Bridge से कम नहीं है। इस पुल पर चलने से यह दाएं-बाएं मूव करता है। पुल पर आने-जाने पर कोई खतरा न हो इसके लिए पानी में नीचे से ड्रम से बेस दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Robotic Restaurant: दिल्ली वालों की हुई चांदी, रूबी रोबोट खिलाएगी उन्हें खाना, घूम आएं इस अनोखे रेस्टोरेंट पर

Tags

Share this story