बिना पार्लर जाए पतली Eyebrows को मोटा बनाए प्याज का रस, ये है जानदार घरेलू नुस्खा
चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आइब्रो का अहम रोल होता है। अच्छी Eyebrows हमारे चेहरे पर रौकन बढ़ाने का काम करती है। अगर आईब्रो अच्छी और घनी हो तो आपकी खूबरसूरती को कोई कम नहीं कर सकता। अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन के लिए तैयार होती है, तो आईब्रो का मेकअप आपके लुक को जानदार बनाने का काम करता है।
लेकिन अगर आपकी Eyebrows मोटी या घनी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां बताए गए ट्रिक को अपनाएं। यह ट्रिक बहुत जल्द आपके आइब्रो को घना और काला बना देगा। तो चलिए जानते है घरेलू नुस्खा-
Eyebrows ओनियम ग्रोथ सीरम
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच प्याज का रस
लैवेंडर इसेंशियल तेल (अच्छी महक के लिए)
विधि
एलोवेरा जेल, प्याज के रस और लैवेंडर तेल की कुछ बूंदे एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अपनी आईब्रो पर कुछ देर के लिए रगड़ें। अब इसे 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 30 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। अब इसे तीन हफ्ते रोजाना दोहराएं। अब इस सीरम को ज्यादा बनाकर फ्रीज में भी सुरक्षित रख सकते हैं। 3 हफ्ते बाद फर्क आपको साफ नजर आएगा। Eyebrows पहले से अधिक मोटी और घनी होंगी।
प्याज का तेल
4 चम्मच नारियल तेल
1 छोटा चम्मच प्याज का रस
विधि
प्याज को छीले और उसके छोटे छोटे टुकड़े काट लें। अब प्याज के टुकड़ों को और 4 चम्मच नारियल तेल को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को अब गैस पर गर्म करें और तब कर करें जब तक प्याज अपना रंग ना बदलने लगे। गैस बंद करके इसे ठंडा होने दें। अब इसे अच्छे से निचोड़ कर तेल निकाल लें और एक शीश में भर लें। इस तैयार हुए प्याज के तेल को अपनी अंगुलियों पर लें और आइब्रो पर लगाएं। इस तेल को आईब्रो पर लगाकर इसे रात भर के लिए छोड़ दें और सुबह अच्छे से धो लें। आपको इसके शानदार परिणाम देखने को मिलेंगे।
इस प्रक्रिया को लगातार एक महीना दोहराने पर आपकी Eyebrows में बेहतरीन चेंज देखने को मिलेंगे। नारियल के तेल की जगह आप ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल का यूज करें।
यह भी पढ़ें- बहुत फायदेमंद है एक चुटकी Eno, एसिडिटी के साथ घर के सारे बैक्टेरिया का ऐसे करे चुटकियों में सफाया