Hairstyle with saree: साड़ी में बनाएं ये स्टाइलिश हेयरस्टाइल, टीवी की एक्ट्रेस से कम नहीं आएगी नजर
जैसे आप साड़ी के साथ मैचिंग इयररिंग, चूड़ी, सेट सबकुछ कैरी करती हैं तो उसी तरह से हेयरस्टाइल भी बहुत मायने रखती है। एक हेयरस्टाइल आपके चेहरे और आपके ओवरऑल लुक को पूरी तरह से बदल कर रख देती है। अगर आप सिंपल साड़ी के साथ एक स्टाइल लुक कैरी करना चाहती है तो आपको सिर्फ Hairstyle with saree बदलने की जरूरत है।
हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही ट्रेंडी Hairstyle with saree जिसे आप अपने साड़ी लुक को टीवी की छोटी बहुओं के जैसा परफेक्ट बना सकती है।
फ्रंट ट्विस्टड हेयर स्टाइल
फ्रंट ट्विस्टड Hairstyle with saree काफी परफेक्ट लगते हैं। इसके बालों का लंबा होना जरूरी नहीं है। मीडियम साइज के बालों के साथ भी आप स्टाइलिश लग सकती हैं। इसे बनाना आसान और क्विक है। ये स्टाइल हर चेहरे पर खूबसूरत लगेगा।
मीडियम हाई पोनीटेल
पोनीटेल सबसे कॉमन हेयर स्टाइल है। जो किसी भी तरह के कपड़ों के साथ अच्छी लगती है। यह आसानी से और जल्दी बन सकती हैं। साथ ही यह हमारे चेहरे के फीचर को हाइलाइट करने का काम करती है खासकर साड़ी के साथ खूब अच्छी लगती है।
स्ट्रेट हेयर के लिए हेयरस्टाइल
अगर आपके बाल रेशमी और स्ट्रेट है तो आगे से साइड में मांग निकाले और दाहिने तरफ के बाल को आगे से मोड़ते हुए पीछे की तरफ ले जाएं और पिन लगा दें। पीछे से बालों को खुला छोड़ दें।
साइड ट्विस्टेड ओपन हेयर
यह हेयरस्टाइल आपके लुक को निखारने का काम करेगी। खास कर साड़ी के साथ इसे बनाती हैं तो आपके साड़ी लुक में चार चांद लग जाएंगे।
ब्रेडेड जूड़ा
यह हर उम्र की महिलाओं पर खूबसूरत लगेगी। साड़ी के साथ ब्रेडेड जुड़ा का हेयर स्टाइल कमाल का लगता है। इसकी खासियत ये है कि ये दिखने में जितना क्लासी लगता है, इसे बनाना उतना ही ज्यादा आसान है।
साइड पार्टीशन पोनीटेल
यह हेयर स्टाइल हर किसी के चेहरे पर निखार लाने का काम करता है। साड़ी के साथ साइड पार्टिशन वाले इस स्टाइल को अपनाकर आप भी सबकी नजरों में स्पेशल फील कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Hair Pack: टूटते बालों से हैं परेशान तो बनाएं हरी धनिया और शहद का ये हेयर पैक, झड़ते बाल एकदम रुक जाएंगें