Plant Care Tips: गर्मी में पौधों का रखें ध्यान, सीखिए ठंडी और ऑर्गेनिक खाद बनाना, जिनसे सुरक्षित रहेंगे आपके ट्री

 
Plant Care Tips: गर्मी में पौधों का रखें ध्यान, सीखिए ठंडी और ऑर्गेनिक खाद बनाना, जिनसे सुरक्षित रहेंगे आपके ट्री

Plant Care Tips: गर्मी में केवल मनुष्य ही परेशान नहीं होते, पेड़ और पौधे भी इससे जूझते हैं। ज्यादा गर्मी का असर पौधों की बढ़वार पर नजर आने लगता है। गर्मी में पौधे मुरझाने लगते हैं, उन्हें अधिक नमी व पर्याप्त देखभाल और हरा-भरा रखने के लिए पोषण की आवश्यकता होती है। पौधों को इस तपन में पोषण देने के लिए ठंडी खाद का इस्तेमाल करें। इससे पौधों को गर्मी नहीं लगेगी और वे स्वस्थ भी रहेंगे।

क्या है ठंडी खाद ?

ऐसी खाद जो गर्मी के मौसम में पौधों को ठंडा रखने का काम करती है।

उसे ठंडी खाद कहते हैं। इस मौसम में सी वीड, गोबर की खाद, पत्तियों से

बनी खाद, फल और सब्जियों के छिलकों से बनी खाद पौधों पर डाल सकते

हैं। इससे पौधों को पोषक तत्व तो मिलते ही हैं साथ में ठंडक भी मिलती है।

WhatsApp Group Join Now

गर्मियों के मौसम में ज्यादातर तरल खाद का ही प्रयोग करना चाहिए।

ऐसे बनेगी खाद

सी वीड

यह एक ऑर्गेनिक खाद है। इसमें नाइट्रोजन, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, बोरान और जिंक आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पौधों को मौसम की विपरीत परिस्थितियों से बचाती है और किसी भी मौसम में इसका उपयोग किया जा सकता है। 3 से 4 मिलीलीटर सी वीड को 1.0 लीटर पानी में मिलाकर पौधों की जड़ों पर और पत्तियों पर छिड़काव करें।

पत्तियों की खाद

पेड़-पौधों की पत्तियां सूखकर जमीन में गिर जाती हैं। इन्हें इकट्ठा कर खाद बनाई जा सकती है। पत्तियों से तैयार खाद जैविक होती है। यह मिट्टी को उपजाऊ बनाती है और इसमें ज्यादा से ज्यादा पानी सोखने की क्षमता होती है। गर्मियों में पौधों की जड़ों को ठंडा रखती है, जिससे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है। इसे घर पर बना सकते हैं और नर्सरी से भी खरीद सकते हैं। एक पौधे में एक मुट्ठी खाद डालें और उसे चारों तरफ फैला दें। पानी से हल्की सिंचाई कर दें।

गोबर की खाद

गर्मियों के मौसम में पौधों के लिए गोबर की खाद सबसे ज्यादा अच्छी रहती है। इस खाद से पौधों के लिए संपूर्ण पोषक तत्व आसानी से मिल जाते हैं। इसको तरल रूप में तैयार कर पौधों पर डाला जा सकता है। 5 लीटर पानी में 100 ग्राम गोबर की खाद डालकर दो दिनों तक रहने दें। फिर इसका छिड़काव पौधों की जड़ों के चारों तरफ अच्छी तरह से कर दें।

वर्मी कंपोस्ट

इस खाद में कई पोषक तत्व होते हैं जिसके चलते पौधों को नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश और सूक्ष्म पोषक तत्व प्राप्त होते एक गमले में 100 ग्राम वर्मी कंपोस्ट डाल सकते हैं। खाद डालने के बाद हल्की सिंचाई अवश्य करें।

कंपोस्ट खाद

फल और सब्ज़ियों के छिलकों का उपयोग करके कंपोस्ट खाद तैयार कर सकते हैं। इसे घर में लगे पौधों पर डाला जा सकता है। । यह खाद गर्मियों के लिए सबसे उपयुक्त होती है। प्रत्येक पौधे में एक मुट्ठी खाद डालें और हल्की सिंचाई कर दें।

प्लांट ग्रोथ प्रमोटर

से पौधों की अच्छी बढ़वार के लिए इसका उपयोग किया जा है। सकता है। इसके इस्तेमाल से गर्मी के कारण जिन पौधों की वृद्धि रुक जाती दें। है वो फिर से बढ़ने लगते हैं और हरे-भरे हो जाते हैं। इसे 2.0 एम एल प्रति दें। लीटर पानी में मिलाकर प्रयोग किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या है सूडान संकट और क्यों चला रहा भारत वहाँ ऑपरेशन ‘ऑपरेशन कावेरी’

Tags

Share this story