Plant Care Tips: सर्दियों में तुलसी में इस तरीके से ना डालें पानी, नहीं तो सुख जाएंगे पत्ते

 
Plant Care Tips: सर्दियों में तुलसी में इस तरीके से ना डालें पानी, नहीं तो सुख जाएंगे पत्ते

Tulsi care Tips: सर्दियों के मौसम में पौधों में पानी डालने का एक तरीका होता है। जिससे मिट्टी भी खराब नहीं हो और पौधा हरा भरा रहे। तुलसी का पौधा धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए यह हर घर की बालकनी और आंगन में गमले में लगी मिल जाएगी. हिन्दू धर्म के मानने वाले अपने दिन की शुरुआत ही इन्हें जल चढ़ाने के साथ करते हैं. तुलसी का पौधा घर में होने से परिवार में सकारात्मकता बनी रहती है. इसके अलावा इसकी पत्तियां सर्दी खांसी ठीक करने में मदद करती हैं. ये तो हो गई बात इसके गुणों की, अब आते हैं इस पौधे की देखभाल को लेकर. सर्दी के मौसम में कुछ लोगों की शिकायत होती है कि तुलसी  मुरझा जाती है. आपकी इसी परेशानी का हल इस लेख में बताया जा रहा है जिसे आप जरूर अपनाएं।

तुलसी के पौधे की कैसे करें केयर

1सबसे पहली टिप तुलसी के पौधे का ख्याल रखने का है सर्दी में उसमें कभी ठंडा पानी ना डालें. बल्कि गुनगुना पानी डालें इससे पत्तियां मुरझाएंगी नहीं।

2 इसकी मंजरियों को ठंड के मौसम में हटा देनी चाहिए. तब और जब ये मुरझा गई हों. क्योंकि इसके सूखने से पूरा पौधा सूख जाएंगी।

WhatsApp Group Join Now

3 सर्दियों के मौसम में इसकी गुणाई जरूर करें. ऐसा करने से पौधा हरा भरा रहेगा. ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें.- इसके अलावा सर्दी के मौसम में कपड़े से ढककर रखें तुलसी को. इससे ओस से बच जाएगी. वहीं, सर्दी के मौसम में आप इसक लगाने के लिए बालू और मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे भी पौधा मुरझाता नहीं है।

ये भी पढ़ें- Bridal Mehndi Designs 2022: आपके परिवार में भी होने वाली है शादी तो देखिए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते रह जाएंगे सारे मेहमान

Tags

Share this story