Raksha Bandhan 2021: इस राखी को बहन को गिफ़्ट करे वित्तीय सहित स्वास्थ्य सुरक्षा, जानें यह स्‍पेशल तोहफे

 
Raksha Bandhan 2021: इस राखी को बहन को गिफ़्ट करे वित्तीय सहित स्वास्थ्य सुरक्षा, जानें यह स्‍पेशल तोहफे

भाई-बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पूरे देशभर में आगामी रविवार को मनाया जाएगा. ऐसे में सभी भाई अपनी बहनों को कुछ न कुछ अच्छा गिफ्ट देने की तैयारी जरूर कर रहे होंगे. वैसे तो कई प्रकार की चीजें गिफ्ट में दी जा सकती हैं लेकिन बहन को वित्तीय सुरक्षा और बेहतर भविष्य का तोहफा आज के दौर में काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

साथ ही ऐसे गिफ्ट भी दे सकते है जो उसकी सुरक्षा के मद्देनज़र सदैव आपका एहसास कराए. हम आपको आज कुछ ऐसे ही गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी बहन को उपहार में देकर उनका बड़ा फायदा कर सकते हैं.

  • सबसे बेहतर है हेल्थ इंश्योरेंस

आप अपने भाई/बहन को हेल्थ इंश्योरेंस गिफ्ट कर उनके जीवन में स्वास्थ्य की रक्षा कर सकते हैं. अगर आपके भाई/बहन आप पर निर्भर है, तो आप उन्हें अपने स्वयं के हेल्थ इंश्योरेंस प्लान के दायरे में भी ला सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी बीमा कंपनी से बात करनी होगी. आज के समय में हर व्यक्ति के पास हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी होता है.

WhatsApp Group Join Now
  • SIP के जरिए म्युचुअल फंड

आप बहन को म्युचुअल फंड का तोहफा भी दे सकते हैं और इसमें निवेश के लिए सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) मोड का चुनाव कर सकते हैं. SIP की मदद से म्युचुअल फंड में हर माह एक फिक्स्ड अमाउंट डाला जा सकता है. बहन के लिए चाहे जितने साल म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

SIP के जरिए अपनी सहूलियत और जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर इक्विटी या डेट म्युचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि म्युचुअल फंड में निवेश से पहले इसके बारे में पूरी तरह जान लें. चाहें तो किसी फाइनेंशियल एडवायजर की सलाह ले सकते हैं.

  • Online Health club मेंबरशिप

आज के वक्त में इससे बेहतर कोई और तोहफा नहीं हो सकता. कोरोना वायरस अभी भी हमारे इर्द-गिर्द घूम रहा है, ऐसे में खुद को फिट रखना पहली प्रायोरिटी बन गई है. लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए कई बार जिम लंबे समय तक बंद कर दिए गए हैं, ऐसे में खुद को फिट रखने के लिए लोग ऑनलाइन हेल्थ क्लासेज अटेंड कर रहे हैं. अगर आपकी बहन भी फिटनेस कॉन्शियस है तो आप उन्हें ऑनलाइन हेल्थ क्लब की मेंबरशिप गिफ्ट कर सकते हैं.

  • स्मार्ट वॉच

बदलती लाइफस्टाइल के साथ सब कुछ स्मार्ट हो गया है. ढेर सारी बीमारियां हमारे इर्द-गिर्द घूम रही हैं, ऐसे में फिटनेस पर खास ध्यान देना जरूरी है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी बहन खुद को हर तरह से फिट रखें तो आप इस रक्षाबंधन उन्हें स्मार्ट वॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये स्मार्ट वॉच आपकी प्यारी सी बहन के हेल्थ का ख्याल रखेगी और उन्हें फिटनेस के प्रति प्रेरित करेगी.

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2021- इन 6 कामों को करने से रक्षाबंधन पर मिलेंगे ये 7 लाभ

Tags

Share this story