Sara Ali Khan Beauty Mantra: Omg! तो ये है सारा खान का ब्यूटी सीक्रेट, बिना मेकअप के भी ऐसे दमकता है चेहरा

 
Sara Ali Khan Beauty Mantra: Omg! तो ये है सारा खान का ब्यूटी सीक्रेट, बिना मेकअप के भी ऐसे दमकता है चेहरा

सारा अली खान को कौन नहीं पसंद करता है। सारा अपने चुलबुलेपन के लिए पूरी बॉलीवुड में फेमस है और उनके फेमस होने का एक कारण और है..वो है सारा की ग्लोइंग स्किन। सारा बिना मेकअप के भी इतना ग्लो करती हैं कि लोग उनकी ब्यूटा पर फिदा हो जाते हैं। ऐसे में Sara Ali Khan Beauty Secret का राज तो आपको भी पता होना चाहिए। जिससे आप भी अपनी स्किन में नैचुरल ग्लो पा सकती हैं।

एक इंटरव्यू में सारा ने अपने स्किन केयर के कुछ टिप्स शेयर किए। सारा के अनुसार, "पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, ढेर सारे फल खाएं, दिन में कम से कम आठ घंटे सोएं, सकारात्मक सोचें और कसरत करें।" तो चलिए जानते हैं सारा अली खान की दमकती त्वचा और फिटनेस का क्या है राज।

WhatsApp Group Join Now

Sara Ali Khan Beauty Secret: नेचुरल इंग्रेडिएंट का इस्तेमाल

सारा किचन में मौजद इंग्रेडिएंट्स का उपयोग करने से भी नहीं कतराती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि वह नाश्ते में बचे हुए फलों का फेस मास्क बनाकर उपयोग करती हैं ताकि उनका रंग साफ और चमकदार बना रहे।

Sara Ali Khan Beauty Secret: एक्फोलिएट के लिए बादाम

डेड स्किन को हटाने के लिए एक्सफोलिएट करना किताना जरूरी है इसलिए सारा अली खान बादाम पाउडर और शहद को मिलाकर नेचुरल स्क्रब के तौर पर उपयोग करती हैं। इससे उनकी स्किन स्मूथ बनी रहती है।

Sara Ali Khan Beauty Secret: बालों के लिए प्याज का रस

सारा अपने खूबसूरत बालों के लिए प्याज का इस्तेमाल करती हैं। एक्ट्रेस नियमित रूप से अपने स्कैल्प पर प्याज का रस लगाती है क्योंकि यह बालों के विकास को बढ़ाता है, बालों के झड़ने को रोकता है और बालों और स्कैल्प की कई समस्याओं को रोकता है। 

Sara Ali Khan Beauty Secret: वर्कआउट है जरूरी

सारा स्किन को हेल्दी रखने के लिए वर्कआउट को तवज्जो देती हैं। सारा के अनुसार वर्कआउट उन्हें भावनात्मक, मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखता है। सारा उस वक्त खुश, सकारात्मक, तरोताजा, ऊर्जावान रहती हैं इसलिए सुंदर महसूस करती हूं।

ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं सारा जैसी बेदाग और ग्लोइंग त्वचा तो एक्ट्रेस के ये आसान Sara Ali Khan Beauty Secret आप भी कॉपी कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- Mango Mint Kheer Recipe: गर्मी में जबरदस्त फायदेमंद है ये खीर, शरीर रहेगा बिल्कुल तरोताजा

Tags

Share this story