Cervical Cancer: महिलाओं के लिए जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, बचाव के लिए इस महीने से बाजार में मिलेगी वैक्सीन

 
Cervical Cancer: महिलाओं के लिए जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर, बचाव के लिए इस महीने से बाजार में मिलेगी वैक्सीन

Cervical Cancer: सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए बनाई गई सीरम इंस्टीट्यूट की CERVAVAC वैक्सीन इस महीने से मार्केट में मिलने लगेगी। इस वैक्सीन में दो डोज होंगे। इसकी कीमत 2 हजार रुपए है। ये सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ पहली स्वदेशी ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) वैक्सीन है।वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII), डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी (DBT), बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने मिलकर बनाया है। SII के CEO अदार पूनावाला का कहना है कि शुरुआत में वैक्सीन की क्वान्टिटी कम होगी। अगले साल प्रोडक्शन को बूस्ट किया जाएगा।

स्कूलों में लगाई जाएगी वैक्सीन


केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देशभर में छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और HPV वैक्सीन के महत्व के बारे में अवेयरनेस फैलाने को कहा है। इसके अलावा कैंसर के खतरे की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार जल्द ही स्कूल लेवल पर वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत भी करेगी। केंद्र सरकार की ओर से इस अभियान की शुरुआत खासकर 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए स्कूलों में की जाएगी

WhatsApp Group Join Now

फिलहाल देश में दो विदेशी वैक्सीन मौजूद

भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए 2008 से Gardasil और Cervarix नाम की दो विदेशी वैक्सीन मौजूद हैं। इनकी एक डोज 3 हजार रुपए से शुरू होकर 10 हजार रुपए तक आती है। 9 से 14 साल की किशोरियों को 6 महीने के अंतराल में दो डोज लगती हैं। वहीं 15 से 45 साल उम्र की महिलाओं को तीन डोज लगती हैं।

महिलाओं के लिए जानलेवा है सर्वाइकल कैंसर

सर्वाइकल कैंसर दुनियाभर में महिलाओं के लिए दूसरी सबसे घातक बीमारी है। यह कैंसर योनि से शुरू होकर मूत्राशय, मलाशय से लेकर फेफड़ों तक में बहुत तेजी से फैलता है। यह बीमारी पैपिलोमा वायरस (HPV) के संक्रमण की वजह से होती है। जो महिलाएं ज्यादा धूम्रपान करती हैं या इम्यूनिटी को दबाने वाली दवाओं का ज्यादा सेवन करती हैं, उन्हें इस कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।

सर्वाइकल कैंसर के सबसे आम लक्षण हैं

  • पीरियड्स के बीच ब्लीडिंग
  • संभोग के बाद खूना
  • मैनोपोज़ के बाद खून बहना
  • संभोग के दौरान बेचैनी या खून आना
  • तेज गंध के साथ योनि से स्राव
  • रक्त के साथ योनि स्राव
  • यूरिन करते वक्त दर्द महसूस हो

ये भी पढ़ें- Dentist Doctor Tips: बदलते मौमस में दांतों में संक्रमण होने का खतरा, डॉक्टर से जानें इससे बचने की टिप्स

Tags

Share this story