Serum Recipe: चेहरे पर बनी रहेगी चमक, घर पर ही बनाएं अनार का सीरम, वीडियो देख झट सीखें

 
Serum Recipe: चेहरे पर बनी रहेगी चमक, घर पर ही बनाएं अनार का सीरम, वीडियो देख झट सीखें

Serum Recipe: स्किन और हेयर केयर के लिए लोग सीरम का यूज करते हैं। हर कोई इसे मार्केट से खरीदकर ही इस्तेमाल करता है, पर आप सीरम को घर पर भी तैयार कर सकते हैं। ब्यूटी और हेल्थ एक्सपर्ट अरमान ने इंस्टाग्राम पर अनार से बने होममेड सीरम की रेसिपी शेयर की है। उन्होंने वीडियो के जरिए बताया है कि कितनी आसानी से आप घर पर अनार का सीरम बनाकर स्किन की बेहतर देखभाल कर सकते हैं। देखिए वीडियो 

जानें अनार के सीरम को बनाने का तरीका

  • सबसे पहले अनार को चार टुकड़ों में काट लें और ग्राइंड करके इसका पेस्ट बना लें
  • आपको अनार को छिलके समेत ग्राइंड करना है
  • अब एक सॉस पैन लें और में इसे ऑलिव ऑयल को गर्म करें
  • कुछ देर बाद इसमें अनार के पेस्ट को डालें और पकाएं
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा कोकोनट ऑयल भी डालें
  • अनार के भुन जाने तक इसे पकाएं
  • ठंडा होने पर पेस्ट को सूती कपड़े में डालें और छान लें
  • एक बॉटल में तैयार सीरम को निकालें और रूटीन में शामिल करें
  • इस सीरम को तैयार करके आप कई दिनों तक इस्तेमाल में ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti: मकर संक्रांति पर बनाएं तिल की टेस्टी खिचड़ी,नोट करें रेसिपी

Tags

Share this story