Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि व्रत के दौरान खाएं साबूदाने से बने 3 स्वादिष्ट व्यंजन, आसान है रेसिपी

 
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि व्रत के दौरान खाएं साबूदाने से बने 3 स्वादिष्ट व्यंजन, आसान है रेसिपी

Shardiya Navratri 2022 : 6 सितंबर 2022 से शक्ति आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि शुरु होने जा रहा है। शारदीय नवरात्रि पर देवी दुर्गा की पूजा और साधना की जाती है। इसके अलावा देवी के नौ अलग-अलग रूपों की भी पूजा होती है। हिंदू धर्म में देवी दुर्गा जो माता पार्वती का ही स्वरूप हैं उन्हें महाशक्ति के रूप में पूजा जाता है। नवरात्रों में जो लोग व्रत रखते हैं वह सबसे पहले यह सोचते हैं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। उपवास लगातार 9 दिन चलते हैं, जिसमें व्यक्ति केवल एक समय ही भोजन करता है। ऐसे में जरूरी है कि उपवास के दौरान आप एक हेल्दी डाइट लें ताकि आपको कमजोरी न आए और आपका व्रत अच्छे से पूरा हो सके।

साबूदाना की खिचड़ी

साबूदाना एक ऐसी फूड है जिसे व्रत के दौरान खूब खाया जाता है इसमें स्टार्च और कार्बोहाइड्रेट की अच्छी मात्रा होती है, जो आपका पेट लंबे समय तक भरा रखती है। हल्के मसालों से तैयार की गई साबूदाना खिचड़ी नवरात्रों में बड़े चाव से खाई जाती है। साबूदाना खिचड़ी में मूंगफली और हरे धनिए का इस्तेमाल भी किया जाता है। व्रत के दौरान इसे स्नेक्स के तौर पर भी खाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

साबूदाना उपमा

व्रत के दौरान अगर आप कुछ हल्का फुल्का और बिना तेल का खाना चाहते हैं, तो साबूदाना से बने उपमा से बेहतर और कुछ भी नहीं होगा। साबूदाने में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है। जो पाचन तंत्र की कार्यप्रणाली को बेहतर करने में आपकी मदद कर सकता है।साबूदाना में पानी, कैलोरी, प्रोटीन, फैट्स, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, शुगर, कैल्शियम, आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं, जो आपके स्वास्थय के लिए अच्छा है।

साबूदाना खीर

साबूदाना की खिचड़ी की जगह आप साबूदाना खीर भी बना सकते हैं। व्रत के दौरान साबूदाना खीर एक क्लासिक डिश है। इसे आप व्रत में और बाकी के दिनों में भी खा सकते हैं। इलायची, केसर और क्रंची ड्राई फ्रूट्स खीर के स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं।

साबूदाना वडा

साबूदाना वडा महाराष्ट्र का लोकप्रिय व्यंजन है। यह बेहद ही स्वादिष्ट होता है। इसे साबूदाना चॉप भी कहा जाता हैं। अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो साबूदाना आपकी हड्डियों को मजबूत करने में फायदेमंद साबित हो सकता है। साबूदाने में कैल्शियम और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

ये भी पढ़ें: Navratri Recipe: नवरात्रि व्रत में बनाएं ये हेल्दी शेक, थकान-कमजोरी रहेगी दूर, 9 दिन तक बना रहेगा भरपूर उत्साह

Tags

Share this story