Shardiya Navratri 2022: इन दिनों घर के आंगन में बनाएं रंगोली के ये मनमोहक डिजाइन, खुश होकर देवी मां बरसाएंगी कृपा
Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि के दिनों में देवी माता के भक्त उन्हें खुश करने के लिए अनेक तरह के उपाय करते हैं. ताकि देवी माता अपने भक्तों से खुश होकर उनपर अपनी कृपा बरसा सकें. यही कारण है कि जब भी साल में चार बार नवरात्रि का त्योहार आता है,
तब देवी माता के भक्त उनकी पूर्ण श्रृद्धा और भक्ति के साथ आराधना करते हैं. देवी माता के भक्त शारदीय नवरात्रि के दिनों में भी उनके नौ रूपों की विधि-विधान से पूजा कर रहे हैं, तो इसी कड़ी में हम आपको कुछ एक उपाय बताने वाले हैं, जिनको करके आप देवी माता का आशीर्वाद पा सकते हैं.
हमारे आज के इस लेख में हम आपको यह बताने वाले हैं, कि शारदीय नवरात्रि के दिनों में घर के आंगन में रंगोली के किस प्रकार के डिजाइन बनाएं, जोकि ना केवल देखने में बेहतरीन लगें, बल्कि देवी माता भी उनसे खुश हो सकें, तो चलिए जानते हैं,नवरात्रि के दिनों में घर के आंगन में किस प्रकार की रंगोली बनाएं. जिससे हर कोई देखकर उसकी तारीफ करने से ना चूक सके.
यहां देखें रंगोली के शानदार डिजाइन
इस नवरात्रि आप घर के आंगन में या फिर पूजा के स्थान पर देवी माता की आकृति वाली ये रंगोली बनाते हैं, तो ये देखने में बेहद आकर्षक और सुंदर लगती है. इसको बनाने में कम समय औऱ प्रयत्न लगता है. इस रंगोली को बनाते समय आप आधे में देवी माता औऱ आधे में देवी का त्रिशूल बना सकते हैं. जोकि काफी आकर्षक लगेगी.
आप घर के आंगन में नवरात्रि के दिनों में देवी मां के चेहरे वाली रंगोली बना सकते हैं. इसमें आप देवी माता के आंख, नाक औऱ मुख को रंगोली में उकेरकर खूबसूरत रंगों से सजा सकते हैं. जोकि आपकी रंगोली में चार चांद लगा देगी. आप इस रंगोली के आसपास दीपक जलाकर भी इसकी शोभा बढ़ा सकते हैं.
आप देवी माता की आकृति वाली ये रंगोली बना सकते हैं. इसके लिए आप चूड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इस रंगोली को बनाने के दौरान माता के मुख को बनाकर उसका श्रृंगार आदि कर सकते हैं. इस दौरान आप रंगों से माता के आभूषणों के डिजाइन भी रंगोली में बना सकती हैं.
अगर आप नवरात्रि में झटपट रंगोली तैयार करना चाहती हैं, तो आप आयातकार रंगोली बना सकती हैं. इसके लिए आप रंगोली में माता के मुख की आकृति को बारीकी से बनाते हुए आसपास की डिजाइन को फूल-पत्ती से सजा सकती हैं. जोकि आपकी रंगोली को बेहद आकर्षक बना देगा.
नवरात्रों में यदि आप फटाफट से घर के आंगन में रंगोली बनाकर त्योहार का आंनद बढ़ाना चाहती हैं, तो जरूर ही रंगोली की इस डिजाइन को ट्राई करें, इसके लिए आपको रंगोली बनाते समय माता के पैरों की आकृति को उकेरना है, इसके आसपास आप दीपक भी जला सकती हैं.