Romantic Shayari for Love: हुआ है पहला पहला प्यार तो जानेमन से ऐसे करें अपने दिल का इजहार
May 1, 2022, 16:00 IST
जब किसी को पहली बार प्यार होता है तो ये दुनिया कितनी हसीन लगने लगती है। चारों तरफ बस एक ही इंसान का चेहरा नजर आता है। सुबह, दोपहर, शाम बस दिल उसी की यादों में खोया रहता है। अगर आपको भी प्यार हुआ है और अपने दिल की तड़प का इजहार अपने पार्टनर से करना चाहते हैं तो आपके लिए लेकर आएं है बेहद Romantic Shayari for Love, इन रोमांटिक शायरी से आप अपने दिल की बात अपने प्रेमी को समझा सकते हैं।
Romantic Shayari for Love
- कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं,
तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।
- तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं हूं
- इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
- तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ,
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊं।
- हक़ीकत ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
- मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन ना बढ़जाएं तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।
- किसी मासूम लम्हे मैं किसी मासूम चेहरे से
मोहब्बत की नहीं जाती मोहब्बत हो जाती है।
- अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
- आप जब तक रहेंगे आंखों में नजारा बनकर,
रोज आएंगे मेरी दुनिया में उजाला बनकर।
- होने दो मुख़ातिब मुझे आज इन होंटो से अब्बास,
बात न तो ये समझ रहे है पर गुफ़्तगू जारी है।
- तुम्हारा तो गुस्सा भी
इतना प्यारा लगता है,
कि दिल करता है दिन भर
तुम्हें ही तंग करते रहें।
- याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है,
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया।
- क्या हुआ मेरे लब तेरे लब से लग गए,
नाराज़ हो रही हो तो बदला हे लेलो तुम।
- चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है।
- मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना ओर तू नज़र आए।
यह भी पढ़ें- Hair Care: इस हेयरमास्क से होंगे इतने सिल्की और सॉफ्ट बाल कि देखकर हैरान हो जाएंगी आप