Anti-Ageing Treatment बना मौत की वजह? Shefali Jariwala की मौत ने बढ़ाई चिंता!​​​​​​​

 
Anti-Ageing Treatment बना मौत की वजह? Shefali Jariwala की मौत ने बढ़ाई चिंता!​​​​​​​

नई दिल्ली: हाल ही में एक्ट्रेस Shefali Jariwala की अचानक मौत की खबर ने सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest)से हुई। बताया जा रहा है कि वे फास्टिंग कर रही थीं और एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट जैसे ग्लूटाथियोन इंजेक्शन और पिल्स ले रही थीं, जिससे ड्रग रिएक्शन हुआ।

आज के समय में लोग जवां और खूबसूरत दिखने के लिए तरह-तरह के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट अपना रहे हैं — जैसे हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT), IV ड्रिप्स, कॉस्मेटिक सर्जरी, आदि। लेकिन क्या ये ट्रीटमेंट्स दिल के लिए खतरनाक हो सकते हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ. गजिंदर कुमार गोयल (क्लिनिकल डायरेक्टर, कार्डियोलॉजी, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल, फरीदाबाद) ने चेतावनी दी है कि इन ट्रीटमेंट्स से कार्डियक अरेस्ट का खतरा हो सकता है, खासकर जब इन्हें बिना डॉक्टरी सलाह के लिया जाए।

WhatsApp Group Join Now

हार्मोन थेरेपी और दिल का खतरा

  • टेस्टोस्टेरोन व ग्रोथ हार्मोन शरीर में सोडियम और पानी को रोकते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है।

  • यह अच्छा कोलेस्ट्रॉल (HDL) घटाकर खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) बढ़ा सकता है, जिससे दिल की बीमारियां बढ़ती हैं।

  • कुछ हार्मोन खून को गाढ़ा कर सकते हैं, जिससे स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है।

IV ड्रिप्स और इलेक्ट्रोलाइट इम्बैलेंस

  • पोटैशियम और मैग्नीशियम की अधिकता या कमी से हार्ट रिदम डिस्टर्ब हो सकती है।

  • अत्यधिक कैल्शियम की मात्रा दिल की मांसपेशियों को प्रभावित कर सकती है।

कॉस्मेटिक सर्जरी का असर

  • फेसलिफ्ट, लिपोसक्शन जैसी सर्जरी में एनेस्थीसिया दिल पर अत्यधिक दबाव डालता है।

  • कई बार अनडायग्नोज्ड हार्ट कंडीशन के कारण सर्जरी के दौरान जान का खतरा बढ़ जाता है।

डॉक्टर की सलाह

  • किसी भी ट्रीटमेंट से पहले ECG, ब्लड टेस्ट, और इकोकार्डियोग्राफी से हार्ट चेकअप जरूर कराएं।

  • इलाज हमेशा लाइसेंस प्राप्त क्लीनिक से ही कराएं।

Tags

Share this story