Skin care: घर पर बची हुई ब्रेड से बना लें ये आसान स्क्रब, डेड स्किन का नहीं बचेगा नामोनिशान

 
Skin care: घर पर बची हुई ब्रेड से बना लें ये आसान स्क्रब, डेड स्किन का नहीं बचेगा नामोनिशान

गर्मियों के दिनों में स्किन प्रॉब्लम बहुत देखने को मिलती है। चेहरे का रूखापन, पिंपल, डेड स्किन जैसी समस्याएं सामने आती है। चेहरे की डेड स्किन को हटाने के लिए एक्सपर्ट में स्क्रबिंग और एक्सफोलिएशन की सलाह देते हैं। बाजार में आपको कई तरह के स्क्रब की वैराइटी मिल जाती है जो बारीक या हार्ड दोनों होते हैं। साथ ही ये केमिकल युक्त होते हैं। ऐसे में अगर आप केमिकलयुक्त प्रोडक्ट से अपनी Skin care को दूर रखना चाहती हैं तो आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ घरेलू उपाय।

घर पर मौजूद कई चीजों को आप स्क्रब के तौर पर चेहरे के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आटे के चोकर से लेकर चीनी और मलाई तक ऑप्शन देख सकते हैं। लेकिन आज हम बता रहे हैं Skin care के लिए आप ब्रेड से बने स्क्रब के बारें में।

Skin care: घर पर बची हुई ब्रेड से बना लें ये आसान स्क्रब, डेड स्किन का नहीं बचेगा नामोनिशान
Image Source: Pexels

ऐसे तैयार करें स्क्रब

ब्रेड अक्सर हम नाश्ते में लेते हैं। कई बार कुछ ब्रेड के हिस्से बच जाते हैं जो फ्रिज में रखे रखे खराब हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके पास ब्रेड से बच रही है तो आप इन्हें स्क्रब के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ब्रेड का स्क्रब आपको सुनने में अजीब जरूर लग सकता है लेकिन जब आप इसे इस्तेमाल करेंगे तो चेहरे पर असर जरूर दिखेगा।

WhatsApp Group Join Now

इसके लिए आपको सिर्फ दूध में बची हुई ब्रेड को भिगोना है। आप चाहें तो शहद भी मिला सकते हैं अगर न हों तो सिर्फ दूध और ब्रेड का स्क्रब बनाएं। ध्यान रखें दूध बहुत ज्यादा नहीं लेना है। थोड़े से दूध में ब्रेड तोड़कर भिगाकर रख दें। ब्रेड भीग जाए तो इसको मसल लें। अब जो पेस्ट जैसा होगा उसे चेहरे पर कुछ देर लगा छोड़ दें। कुछ देर बाद इसको गोलाई से चेहरे पर मलें।

Skin care: घर पर बची हुई ब्रेड से बना लें ये आसान स्क्रब, डेड स्किन का नहीं बचेगा नामोनिशान
source: pexels

इसके बाद पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद गीले चेहरे पर कोई मॉइश्चराइजर लगा लें। यह नमी को चेहरे में लॉक करता है। अगर आपको दूध की स्मेल लग रही है तो फेसवॉश से धो लें। कच्चा दूध इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा। यह स्क्रब आप अपने हाथों और गर्दन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Groom Mehndi Design: दुल्हन के हाथों में लग गयी है मेंहदी तो क्यों रहे दूल्हा पीछे…लगाएं ये लेटेस्ट डिजाइन

Tags

Share this story