Skin Care: बिना किसी टेंशन के चेहरे पर अप्लाई करें बेकिंग सोडा, गुलाब जैसा खिल उठेगा चेहरा
Skin Care: बेकिंग सोडा हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके गुण ना सिर्फ हमारे शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि उससे ज्यादा स्किन के लिए लाभदायक साबित होते हैं। बेकिंग सोडा में मौजूद एंटी बैक्टेरियल, एंटीफंगल, एंटी सेप्टिक और एंटी फंफ्लेमेट्री गुण होते हैं जो चेहरे से दाग धब्बे और पिंपल्स जैसी शिकायतों से छुटकारा दिलाते हैं। आईये जानते हैं बेकिंग सोडा फेस पैक के फायदे।
Skin Care: बेकिंग सोडा के फायदे
स्किन पर लाता है निखार
बेकिंग सोडा चेहरे पर ग्लो लाता है। बेकिंग सोडा में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर 10-15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर उसे पानी से धो ले। फर्क साफ दिखेगा।
पिंपल्स की शिकायत करे दूर
बेकिंग सोडा एंटी बैक्टेरियल गुणों से भरपूर होता है इसलिए बेकिंग सोडा में हल्का सा पानी मिलाकर चेहरे पर इसका पेस्ट को 10 मिनट लगाने से Skin Care में पिंपल से छुटकारा मिलता है।
दूर होगी दाग धब्बों की शिकायत
बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट लगा लें। फिर चेहरे को पानी से धो लें। इसमें मौजूद एंटी फंगल, एंटी बैक्टेरियल गुण चेहरे को बेदाग कर देंगे।
स्किन पर नमी बनाएं
गर्मी के मौसम के कारण अगर आपकी स्किन ड्राई हो गई है तो आप बेकिंग सोडा में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं इससे चेहरे पर ड्राई स्किन की शिकायत दूर होती है और नमी बनी रहती है।
डेड स्किन सेल्स दूर करे
चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स की शिकायत हो जाने की वजह से बेकिंग सोडा से चेहरे पर मसाज करे, जिससे डेड स्किन सेल्स की शिकायत दूर होती है।
यह भी पढ़ें-