Skin Care: अगर पर चेहरे पर नहीं लगाती है आईस क्यूब, ये बहुत बड़ी गलती कर रही हैं आप
गर्मी के मौसम में आपके फ्रिज में बर्फ के टुकड़े यानि आइस क्यूब तो मौजूद होगी ही। जो हफ्तों के हिसाब से रखे रखे खराब हो जाती है। वो इसलिए क्योंकि आपको इसके फायदे नहीं पता होते हैं। आपके फ्रिज में मौजूद बर्फ के टुकड़े आपके Skin Care और शरीर के लिए कितने फायदेमंद है यह आपको आज हम बतायेंगे।
Skin Care: मुंहासों को कम करे
बर्फ के टुकड़े मुंहासों को ठीक करने में बहुत लाभदायक है। सूजन कम करता है साथ ही बर्फ के टुकड़े रोम छिद्र को कम करके सेबम का प्रोडक्शन रोकते हैं। चेहरे में मुंहासे इसी कारण होते है।
Skin Care: चमकती त्वचा
चेहरे में बर्फ लगाने से आपकी त्वचा में रक्त संचार बेहतर होता है और त्वचा चमकदार बनती है। यह त्वचा में ऑक्सीजन के स्तर में सुधार करता है और आवश्यक पोषक तत्वों और विटामिन की आपूर्ति करता है।
Skin Care: सूजी हुई आंखें
बर्फ आंखों की सूजन को कम करने का गुण होता है। आप अपने आइस क्यूब में थोड़ी सी ब्लैक कॉफी मिला दें तो परिणाम बहुत तेज मिलेंगे।
Skin Care: डार्क सर्कल
आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने पर बर्फ के टुकड़े लगाना अच्छा उपाय होता है। आप गुलाब जल में खीरे का रस मिला ले और इसे फ्रिज में जमा दें। अब इस आइस क्यूब को आँखों के नीचे लगाएं।
यह भी पढ़ें- World Asthma Day: खुली हवा के साथ चाहिए सुकून के पल तो भारत की इन जगहों की कर लें सैर